जॉन सीना ने दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि,इंग्लिश सुधारने पर मिलेगा पुश,दिग्गज ने कहा WWE को थैंक्यू

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

"विंस मैकमैहन ने मुझसे कहा था पहले अंग्रेजी सुधारो उसके बाद WWE में पुश मिलेगा"

फाइटफुल सेलेक्ट में सिन रॉस ने WWE सुपरस्टार एंड्राडे का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में एंड्राडे ने कई बातों पर बात की और साथ ही ये कहा कि विंस मैकमैहन ने उन्हें अंग्रेजी ठीक करने के लिए कहा था। और इसके बाद ही उन्हें पुश देने की बात कही थी।

ऋषि कपूर के निधन पर WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड को लगातार 2 दिन में दो बड़े झटके लगे हैं। पहले अभिनेता इरफान खान का निधन और 30 अप्रैल को 67 साल के महान अभिनेता ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली। बॉलीबुड के दिग्गज कलाकरों में से एक ऋषि कपूर ने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।

अगले हफ्ते Raw के लिए अनोखे मैच का हुआ ऐलान, Money In the Bank मैच के दावेदार का होगा फैसला

इस हफ्ते रॉ में अपोलो क्रूज और एंड्राडे का मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ था। एंड्राडे ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। लेकिन अपोलो क्रूज को चोट लग गई, जिस वजह से वो मनी इऩ द बैंक लैडर मैच से बाहर गए हैं। 10 मई को मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन होना है। अपोलो ने एमवीपी को हराकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया था।

5 फुट 11 इंच के रेसलर ने WWE का बड़ा टाइटल जीतने की इच्छा जाहिर की

पूर्व NXT चैंपियन बिग ई ने हाल ही में ये कहा है कि वो WWE का बड़ा टाइटल जीतना चाहते हैं। वैसे बिग ई में क्षमता भी है और फैंस भी यही चाहते हैं। बिग ई ने आठ बार टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है। साल 2012 में रॉ में एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

लगभग 35 लोगों को निकालने के बाद WWE में अभी और होगी छटनी

WWE में अभी छटनी का दौर चल रहा है और धीरे धीरे करके लोग निकाले जा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह है कोरोना वायरस जिसके कारण मंदी का दौर चल गया है। Fightful’s के सीन रॉस सैप ने बताया है कि अभी और लोग WWE ने निकाले जाने वाले हैं।

हाल ही में WWE से निकाले गए सुपरस्टार्स को लेकर डीन एंब्रोज ने दिया बड़ा बयान

AEW चैंपियन जॉन मोक्सली (डीन एंब्रोज) ने हाल ही में न्यू यॉर्क पोस्ट को अपना इंटरव्यू दिया। मोक्सली ने यहां पर हाल ही में WWE से रिलीज किए गए सुपरस्टार्स के बारे में बात की। मोक्सली ने कहा कि ये बहुत ही बेकार और दिल टूटने वाली घटना है और कई सुपरस्टार्स ने अपनी जॉब खो दी। जॉन ने सभी को सलाह ही इस मामले में दी है।

42 साल के दिग्गज ने 18 साल बाद फिर से ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जताई

WWE के दिग्गज रेसलर जैफ हार्डी ने रिटायरमेंट से पहले एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। 42 साल के जैफ हार्डी ने 11 महीनों बाद वापसी की हैं। अब जैफ ने हाल ही में कोरी ग्रेव्स के After The Bell में शिरकत की। जैफ ने अपने और ब्रॉक लैसनर के बीच रहे इतिहास के बारे में बात की और बताया कि वो रिटायरमेंट से पहले फिर से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now