WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 12 मई, 2019

Enter caption

सऊदी अरब में होने वाले शो का नाम लगभग सामने आया

WWE का सऊदी अरब में अगला शो 7 जून 2019 को होने वाला है। इस शो में ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर और गोल्डबर्ग भी आने वाले हैं। अभी तक इस शो का नाम घोषित नहीं हुआ है लेकिन wrestlevotes ने इससे जुड़ी बड़ी जानकारी दी।


Raw में एक बार फिर होगी रोमन रेंस की एंट्री, हुई बड़ी घोषणा

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते की तरह एक बार फिर रॉ में आने वाले हैं। विंस मैकमैहन द्वारा 'वाइल्ड कार्ड रूल' लाने के बाद अब रोमन के लिए रॉ में आना और भी आसान हो गया है। हाल ही में हुए सुपरस्टार शेक-अप में रोमन रेंस स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने। रोमन रेंस के स्मैकडाउन लाइव में आने को ब्लू ब्रांड की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक गिना जा रहा है।


रैसलिंग लैजेंड को मैच के दौरान पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

दिग्गज लूचा लैजेंड रैसलर सिल्वर किंग का 51 की उम्र में देहांत हो गया है। लंदन में हो रहे एक शो के दौरान उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। लम्हा बेहद दर्दनाक रहा क्योंकि दर्शकों के सामने ही सेजार गोंज़ालेज उर्फ सिल्वर किंग ने दम तोड़ दिया।


WWE ने दिग्गज रैसलर की मौत पर जताया दुख

दिग्गज रैसलर सिल्वर किंग की मौत की ख़बर सुनकर रैसलिंग यूनिवर्स में हलचल मच गई है। 51 वर्ष की उम्र में भी वो रिंग में लड़ने उतरे, मगर मैच के दौरान ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उनके रैसलिंग के प्रति समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इस बारे में WWE की ओर से भी भावुक स्टेटमेंट साझा की गई है।


WWE Live Event रिजल्ट्स, मार्सेल: 11 मई, 2019

WWE यूरोपीय देशों में अपनी पैठ बनाने के लिए फिलहाल वहां का दौरा कर रही है। काफी संख्या में मौजूदा WWE सुपरस्टार्स इन लाइव इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं। इस बार लाइव इवेंट की बारी फ्रांस के मार्सेल की है। मार्सेल में आयोजित हुए WWE लाइव इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने मैच लड़े।


क्या आप जानते हैं: WWE में डेब्यू करने से ब्रॉक लैसनर ने दी थी कंपनी को धमकी

शुरुआत से ही ब्रॉक लैसनर के मन में जो आता था, वहीं करते आए हैं। वह किसी की कोई बात नहीं सुनते थे, उन्हें सारी चीज़ों के निर्णय खुद ही लेना पसंद है। पूर्व NCAA चैंपियन ब्रॉक लैसनर को WWE ने साल 2000 में कंपनी में साइन किया था और उन्होंने WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड OVW (ओहायो वैली रैसलिंग) में भेज दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now