क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 19 मार्च 2018

ICC World Cup Qualifier 2018: वेस्टइंडीज ने सुपर सिक्स में ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया, विश्व कप के लिए मुकाबला रोमांचक आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज सुपर सिक्स के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। ज़िम्बाब्वे ने ब्रेंडन टेलर के बेहतरीन शतक की बदौलत 289 का स्कोर बनाया था, जिसे वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ़ द मैच मार्लन सैमुएल्स के 86 रनों की बदौलत 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सुपर सिक्स में फ़िलहाल वेस्टइंडीज 6 अंकों के साथ टॉप पर है। ज़िम्बाब्वे पांच अंकों के साथ दूसरे, स्कॉटलैंड पांच अंकों के साथ तीसरे, आयरलैंड 4 अंकों साथ चौथे, अफगानिस्तान 2 अंको के साथ पांचवें और यूएई खाता खोले बिना आखिरी स्थान पर है।


आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग
स्थान नाम मैच अंक रेटिंग
1 पाकिस्तान 26 3272 126
2 ऑस्ट्रेलिया 20 2513 126
3 भारत 36 4341 121
4 न्यूजीलैंड 26 3014 116
5 वेस्टइंडीज 22 2538 115
6 इंग्लैंड 21 2402 114
7 दक्षिण अफ्रीका 23 2551 111
8 श्रीलंका 33 2921 89
9 अफ़ग़ानिस्तान 27 2385 88
10 बांग्लादेश 24 1846 77


ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग: रोहित शर्मा को हुआ फायदा, दिनेश कार्तिक टॉप 100 में पहुंचे

न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो पहले स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन भारत की तरफ से टॉप 10 में अब सिर्फ विराट कोहली ही मौजूद हैं। त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलने के कारण विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब आठवें स्थान पर हैं। केएल राहुल को 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह आठवें से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल के टॉप 10 से बाहर होने के कारण ज़िम्बाब्वे के हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से रोहित शर्मा चार स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने का फायदा हुआ।


ICC टी20 गेंदबाजी रैंकिंग: युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर पहुंचे, वॉशिंगटन सुंदर को हुआ जबरदस्त फायदा

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई टी20 त्रिकोणीय निदाहास ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने टी20 के गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर कायम हैं, लेकिन भारत के युजवेंद्र चहल ने 12 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। जसप्रीत बुमराह को सीरीज में नहीं खेलने का नुकसान हुआ है और वह पांचवें से 11वें स्थान पर चले गए हैं।


ये मेरे जीवन की सबसे अच्छी रात में से एक है-दिनेश कार्तिक


IPL 2018: चोटिल जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह मिचेल मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन की एक बार फिर से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी हुई है। उन्हें चोटिल जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह मुंबई की टीम में शमिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेहरनडॉर्फ को मुंबई की टीम ने इस आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में हुई नीलामी में बेहरनडॉर्फ को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। T20 Tri Series: हार के बाद शाकिब अल हसन ने अपनी टीम का किया बचाव मैच के बाद शाकिब अल हसन ने कहा कि मैंने सौम्य सरकार को आखिरी गेंद फेंकने से पहले कुछ खास नहीं कहा था। ऐसे समय पर गेंदबाज को ज्यादा कुछ दिशा-निर्देश ना देना ही सही होता है। मैंने बस उसे अपना समय लेने के लिए कहा था। कभी-कभी आप जल्दबाजी में अपनी लाइन लेंथ भूल जाते हैं।


बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने से निराश थे दिनेश कार्तिक-रोहित शर्मा

कार्तिक को ऑलराउंडर विजय शंकर के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और इस बारे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने से कार्तिक निराश थे। मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने कार्तिक से कहा कि मैं चाहता हूं कि आप टीम के लिए मैच फिनिश करें क्योंकि आपको पास जो स्किल है उसकी आखिरी के 3 और 4 ओवरों में सख्त जरुरत है।


IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब अपने आखिरी 4 घरेलू मैच इंदौर में खेलेगी

नए कार्यक्रम के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 15, 19 और 23 अप्रैल को मोहाली में अपने घरेलू मैच खेलेगी। उसके बाद 4, 6, 12 और 14 मई को इंदौर के स्टेडियम में मैच खेले जाएँगे।


PSL 2018: कराची किंग्स को हराकर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में किया प्रवेश

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे इस्लामाबाद की टीम ने 13वें ओवर में ही ल्यूक रोंकी के ताबड़तोड़ 94 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ल्यूक रोंकी को उनकी तुफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


इंग्लैंड की महिला टीम ने टी20 अभ्यास मैच में इंडिया ‘ए’ को 45 रनों से हराया

इंग्लैंड की महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए अभ्यास टी20 मैच में भारत 'ए' को 45 रनों से हराकर दौरे की बढ़िया शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय ए टीम 20 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर पहले टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की है। इसके बाद 6 अप्रैल से इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी।