IPL 2018, दूसरा क्वालीफ़ायर: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफ़ायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 161/9 का स्कोर ही बना सकी। 27 मई को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। राशिद खान (10 गेंद 34*, 3 विकेट) को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
ENGvPAK, पहला टेस्ट: दूसरे दिन चार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान बेहद मजबूत स्थिति में, बढ़त 150 के पार
लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड के ऊपर शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 184 के जवाब में 350/8 का स्कोर बना लिया है और उनकी बढ़त 166 रनों की हो गई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय मोहम्मद आमिर 19 और मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना खेल रहे थे। दूसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये और उनकी बड़ी बढ़त का यही प्रमुख कारण है।
विराट कोहली कोई मशीन नहीं हैं, उन्हें भी आराम की जरूरत है: रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के बाद टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनका बचाव किया है। मुंबई मिरर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोई मशीन नहीं है, उन्हें भी आराम की जरूरत है। विराट कोहली चोट के कारण सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एबी डीविलियर्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
डीविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, " मेरा साथ देने के लिए मैं अपने साथी खिलाड़ी और विरोधियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं और इस बीच जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है, उससे मुझे काफी खुशी मिली है।"
‘एबी डीविलियर्स से मैंने तुरंत संन्यास का ऐलान नहीं करने को कहा था’
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ थबांग मोरे ने एबी डीविलियर्स के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि डीविलियर्स से मैंने संन्यास का ऐलान नहीं करने को कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। इसके अलावा मैंने इस मुद्दे पर उनसे आमने-सामने बैठकर बातचीत करने को भी कहा था।
स्टीव स्मिथ को कनाडा टी20 लीग में मार्की प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में मार्की खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जून में कनाडा के टोरंटो में होगा। अगर प्लान के मुताबिक इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निलंबित किए जाने के बाद स्टीव स्मिथ पहली बार क्रिकेट खेल सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान
जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, डेवोन स्मिथ, क्रेग ब्रैथवेट, किरोन पॉवेल, रॉस्टन चेज, मिगुअल कमिंस, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), शैनन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शाई होप और कीमार रोच।
IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह के जैसा गेंदबाज बताया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में कृष्णा ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि दूसरे क्वालीफ़ायर में प्रसिद्ध कृष्णा बेहद महंगे साबित हुए और केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने पिता के देहांत के बाद वेस्टइंडीज दौरेे से अपना नाम वापस लिया
श्रीलंका टीम के अहम खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा ने अपने पिता के देहांत के बाद वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। डी सिल्वा के पिता रंजन डी सिल्वा एक राजनेता थे, जिनकी कल माउंट लाविनिया में हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई कर रही है, लेकिन अबतक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।