क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 25 सितम्बर 2018

<p>

एशिया कप 2018: 696 दिन बाद भारत के कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान के तौर पर 200वां वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में आ गए हैं। 696 दिन बाद धोनी एक बार फिर से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है। कप्तान के तौर पर ये उनका 200वां वनडे मैच है।

एशिया कप 2018: भारत-अफगानिस्तान रोमांचक मैच टाई, मोहम्मद शहज़ाद की बेहतरीन शतकीय पारी

दुबई में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2018 के सुपर फोर का पांचवां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में मैच टाई हुआ। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद शहज़ाद के 124 रनों की शानदार पारी की बदौलत 252/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।


एशिया कप 2018: भारत vs अफगानिस्तान में बने सारे आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और अफगानिस्तान के बीच सिर्फ दूसरा एकदिवसीय। पहला मैच भारत ने 2014 एशिया कप में जीता था और दूसरा मैच टाई रहा।

एमएस धोनी (37 साल 80 दिन) सबसे ज्यादा उम्र में भारत की कप्तानी करने वाले कप्तान बने। उन्होंने मोहम्मद अज़हरुद्दीन (36 साल 124 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा।


विराट कोहली को मिला राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को खेल के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको इस सम्मान से सम्मानित किया। कोहली के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को भी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा नीरज चोपड़ा, हिमा दास और मणिका बत्रा समेत 20 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

<p>Enter caption

Sri Lanka vs India: पांचवे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 51 रन से हराया, 4-0 से जीती सीरीज

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पांचवे और आखिरी टी20 मैच में 51 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 18.3 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 63 रनों की धुआंधारी पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 17.4 ओवर में 105 रन बनाकर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली।


विजय हजारे ट्रॉफी 2018: छठे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

विजय हज़ारे ट्रॉफी के छठे दिन सिर्फ तीन मुकाबले खेले गए और यह सभी मैच ग्रुप सी में हुए। चेन्नई में झारखंड ने राजस्थान को 8 रनों से, गुजरात ने राजस्थान को 8 विकेट से और सेना ने बंगाल को चौंकाते हुए आठ विकेट से हराया। अंक तालिका में फ़िलहाल ग्रुप ए में मुंबई 14 अंकों के साथ, ग्रुप बी में दिल्ली 10 अंकों के साथ, ग्रुप सी में झारखंड 14 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में बिहार 10 अंकों के साथ टॉप पर है।

<p>

स्टुअर्ट लॉ ने वेस्टइंडीज के कोच पद से दिया इस्तीफा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ 4 साल के लिए करार किया है और इसी वजह से उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की कोचिंग छोड़ दी है। स्टुअर्ट लॉ अक्टूबर में भारत दौरे और नवंबर में बांग्लादेश के दौरे के लिए कैरेबियाई टीम के कोच रहेंगे।


मोहम्मद शहजाद से मैच फिक्सरों ने किया सम्पर्क

अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद से स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क करने का मामला सामने आया है। अक्टूबर में शारजाह में शुरू होने वाले अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में उन्हें खराब खेलने के लिए कहा गया। फिक्सरों ने उनसे सम्पर्क मौजूदा एशिया कप के दौरान किया। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 5 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।


भारतीय दर्शकों ने मैच के दौरान शोएब मलिक को जीजू कहकर किया संबोधित, मलिक ने किया अभिवादन

पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक सीमा रेखा के पास फील्डिंग कर रहे थे। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे शोएब मलिक को देखकर भारतीय फैंस को मस्ती करने की सूझी। स्टेडियम में उपस्थित कुछ भारतीय दर्शकों के ग्रुप उन्हें जीजू-जीजू कहकर पुकारने लगे। शोएब मलिक के कानों में जैसे ही भारतीय फैंस की आवाज पड़ी, उन्होंने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीछे मुड़कर देखा और हाथ हिलाया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications