IREvIND: दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज जीती
डब्लिन में खेले गए दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 12.3 ओवर में महज 70 रन बनाकर सिमट गई।
हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के महिला टी20 टूर्नामेंट के लिए लंकाशायर थंडर टीम ने साइन किया
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस साल होने वाले सुपर लीग टूर्नामेंट के लिए लंकाशायर थंडर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हरमनप्रीत कौर इस लीग में शामिल होने वालीं दसूरी भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले गत विजेता वेस्टर्न स्टॉर्मस ने स्म़ृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल किया था।
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बिग बैश लीग में भी खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए: शेन वॉटसन
पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा है कि एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग में भी खेलनी की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों खिलाड़ी ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेल सकते हैं तो फिर बिग बैश लीग में क्यों नहीं जो कि ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी20 लीग है।
ENGvIND: भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। 14 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, जो न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहली बार टीम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल सैम करन और सैम बिलिंग्स को टीम में जगह नहीं मिली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेली जाएगी।
जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से काफी कुछ सीखेंगे
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा। टीम को यहां खेले 5 एकदिवसीय और एकमात्र टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को लगता है खिलाड़ी इस दौरे से काफी कुछ सीखेंगे। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड टीम की भी जमकर तारीफ की।
एकदिवसीय मैचों में 2 गेंदों के इस्तेमाल पर सचिन तेंदुलकर की राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं ब्रेट ली
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली एकदिवसीय मैचों में 2 नई गेंदों के इस्तेमाल को सही ठहराते हैं, जबकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस पर आपत्ति जताई थी। ब्रेट ली का कहना है कि 50 ओवरों वाले फॉर्मेट में दो गेंदों का इस्तेमाल बड़ा मुद्दा नहीं है।
टीम मैनेजमेंट फैसला लेगी कि यो-यो टेस्ट की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए या नहीं: विनोद राय
हाल के समय यो-यो टेस्ट को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। टीम मैनेजमेंट ने भले ही भारतीय टीम में चयन के लिए इस टेस्ट को पास करना अनिवार्य बना दिया है, लेकिन अभी भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम में चयन के लिए इस टेस्ट की जरूरत है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने साफ कर दिया है कि यो-यो टेस्ट के परिणाम को सार्वजनिक करना का फैसला पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट ही लेगी।
इंग्लैंड दौरे पर एकदिवसीय टीम में अंजिक्य रहाणे को मौका मिलना चाहिए: दिलीप वेंगसरकर
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अंजिक्य रहाणे को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है और इसको लेकर पूर्व चयनकर्ता और कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने नाराजगी जाहिर की है। वेंगसरकर ने कहा है कि रहाणे जैसे अनुभवी और दिग्गज प्लेयर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उनका रिकॉर्ड विदेशों में बाकी बल्लेबाजों से काफी बेहतर है और वो इंग्लैंड की पिचों पर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
मैं बहुत ही खराब फैसले ले रहा था: स्टीव स्मिथ
ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग के दौरान हुई घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उस वक्त वो मानसिक रूप से इतने कमजोर हो गए थे कि बहुत खराब फैसले ले रहे थे।
एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज: भारत 'ए' ने वेस्टइंडीज 'ए' को 203 रनों से हराया
इंग्लैंड में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में भारत 'ए' ने वेस्टइंडीज 'ए' को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान कायम करने में सफल रही। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 354 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.4 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई। भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा।