क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 4 अप्रैल 2018

आईसीसी टीम रैंकिंग टेस्ट

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 44 5313 121
2 दक्षिण अफ्रीका 44 5154 117
3 न्यूजीलैंड 38 3886 102
4 ऑस्ट्रेलिया 45 4599 102
5 इंग्लैंड 52 5029 97
6 श्रीलंका 46 4374 95
7 पाकिस्तान 34 2988 88
8 वेस्टइंडीज 36 2606 72
9 बांग्लादेश 26 1833 71
10 ज़िम्बाब्वे 14 12 1
टी20
स्थान नाम मैच अंक रेटिंग
1 पाकिस्तान 29 3763 130
2 ऑस्ट्रेलिया 20 2513 126
3 भारत 36 4341 121
4 न्यूजीलैंड 26 3013 116
5 इंग्लैंड 21 2402 114
6 दक्षिण अफ्रीका 23 2551 111
7 वेस्टइंडीज 25 2770 111
8 श्रीलंका 33 2921 89
9 अफ़ग़ानिस्तान 27 2385 88
10 बांग्लादेश 24 1846 77
सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी के कश्वमीर वाले बयान का दिया जवाब

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। कश्मीर वो पवित्र धरती है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ था। उम्मीद करता हूं कि शाहिद अफरीदी भाई पाकिस्तानी सेना से कहेंगे कि वो कश्मीर में दहशत और आतंकवाद फैलाना बंद करें। हम भी खून-खराबा और हिंसा नहीं बल्कि शांति चाहते हैं।" ICC टी20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंचे बाबर आज़म, गेंदबाजी में शादाब खान ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कराची में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे बाबर आज़म बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और गेंदबाजी में शादाब खान 10 स्थान जबरदस्त फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।


ICC टेस्ट रैंकिंग: वर्नन फिलैंडर को हुआ जबरदस्त फायदा, एडेन मार्कराम टॉप 10 में पहुंचे

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज एडेन मार्कराम 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 10 में पहुंच गये हैं और सिर्फ 10 टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने यह शानदार उपलब्धि हासिल की। गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में जोहान्सबर्ग टेस्ट के हीरो रहे वर्नन फिलैंडर 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी 12 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।


श्रीलंका दौरे पर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम

दक्षिण अफ्रीका के जुलाई-अगस्त में होने वाले श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलने की बजाय सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी।


अपने ऊपर लगे बैन के खिलाफ अपील नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने ऊपर लगे एक साल के बैन के खिलाफ अपील करने से मना कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। गुरुवार तक वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट अपनी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं लेकिन स्मिथ ने अपील करने से इनकार कर दिया है।


सरफराज अहमद ने तीसरे टी20 की मैच फीस ग्राउंड स्टाफ को दी

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एक ऐसा काम किया जिससे उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। सरफराज अहमद ने तीसरे टी20 मैच की अपनी पूरी फीस ग्राउंड स्टाफ को ईनाम के तौर पर दे दी। सरफराज ने पिच को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को अपनी पूरी मैच फीस दे दी।


वीरेंदर सहवाग ने राहुल द्रविड़ के साथ सेना की वर्दी में शेयर की तस्वीर

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ सेना की वर्दी में एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।


IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स की नई जर्सी का हुआ अनावरण

इस मौके पर टीम के मालिक शाहरुख खान मौजूद नहीं थे लेकिन सीईओ वेंकी मैसूर खिलाड़ियों के साथ रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे।


मोहम्मद कैफ और रमेश पोवार ने गुजरात प्रीमियर लीग के लॉन्च का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों मोहम्मद कैफ और रमेश पोवार ने गुजरात प्रीमियर लीग के लॉन्च का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। एक इवेंट में दोनों ही क्रिकेटरों ने इस बात की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे भी इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का मकसद गुजरात के युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को तराशना है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications