क्रिकेट न्यूज: गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। गंभीर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन के घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर उठाया सवाल
गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि धोनी और शिखर धवन से पूछा जाना चाहिए कि वो रणजी मैचों में क्यों नहीं खेल रहे हैं। वास्तव में हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि उन्होंने इस बात की इजाजत कैसे दे दी कि आप घरेलू क्रिकेट ना खेलें। गावस्कर ने कहा कि अगर भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है तो सभी खिलाड़ियों का शानदार फॉर्म में होना जरूरी है और उसके लिए उन्हें लगातार क्रिकेट खेलते रहना होगा।
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने की रमेश पोवार को कोच बनाए रखे जाने की मांग
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान और हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने रमेश पोवार को टीम का कोच बनाए रखे जाने की मांग की है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखकर टीम में रमेश पोवार के अहम योगदान का जिक्र किया है।
PAK vs NZ, तीसरा टेस्ट: दूसरे दिन न्यूजीलैंड के 273 के जवाब में पाकिस्तान का स्कोर 139-3
अबू धाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 274 रनों के जवाब में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। स्टंप्स के समय अजहर अली 62 और असद शफीक 26 रन बनाकर नाबाद थे। इस बीच न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो न्यूजीलैंड के 14वें खिलाड़ी बने।
आईपीएल 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स किया
आईपीएल के 12वें सीजन से पहले दिल्ली ने अपनी टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख दिया है। दिल्ली टीम की फ्रेंचाइजी ने इस बात का ऐलान फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए किया। इसी सिलसिले में दिल्ली में एक इवेंट भी हो रहा है। दिल्ली की टीम सोशल मीडिया पर पिछले एक हफ्ते से काफी एक्टिव थी और आखिरकर नए नाम की घोषणा की गई।
AUS vs IND: हमें सीरीज जीतने के लिए बड़ी साझेदारियां करनी होंगी- अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हर एक बल्लेबाज के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो टीम के लिए योदगान दें और मुझे लगता है कि हमारे लिए बड़ी साझेदारियां करना अहम होगा, जैसे कि हमने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर किया था। इससे हमें ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में मदद मिलेगी। इसके अलावा जो भी टीम अपने घर में खेलती है, वो मजबूत ही होती है और अभी भी ऑस्ट्रेलिया ही सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्हें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी, लेकिन उनकी टीम इतनी भी खऱाब नहीं है। उनके गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है।"
क्रिकेट न्यूज: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने अंडर-19 टूर्नामेंट में जड़े एक ओवर में 6 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के एक अंडर-19 बल्लेबाज ने 6 गेंद में 6 छक्के जड़ दिए। उन्होंने ये कारनामा एडिलेड में खेले गए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 मेल नेशनल चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान किया। पारी के 40वें ओवर में डेविस ने 6 छक्के जड़े और अपनी पारी में कुल मिलाकर उन्होंने 17 छक्के लगाए। उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 39 गेंदों पर पूरा कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। उस्मान ख्वाजा के भाई अर्सालन ख्वाजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई मंगलवार सुबह की गई।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें