क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 8 जून 2018

ICC टी20 रैंकिंग: राशिद खान गेंदबाजों में पहले स्थान पर बरकरार, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को बड़ा फायदा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच देहरादून में खेली गई टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। मौजूदा रैंकिंग में वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच हुए चैरिटी टी20 अंतरराष्ट्रीय के प्रदर्शन को भी जगह मिली है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया और इस वाइटवॉश की बदौलत उन्हें टीम रैंकिंग में पांच अंकों का फायदा हुआ और वो अभी 91 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की टीम पांच अंकों के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है। गेंदबाजों के टॉप 10 में स्पिनरों का जबरदस्त बोलबाला है और 10 में से 9 गेंदबाज स्पिनर हैं। राशिद खान (813 अंक) के अलावा अफगानिस्तान में मोहम्मद नबी 11 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।


न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 490 के स्कोर के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बनाया विश्व रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने डब्लिन में खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बना दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 490/4 का विशाल स्कोर बनाया, जो किसी भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। पहले भी रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही नाम था, जब 1997 में उन्होंने क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ 455/5 का स्कोर बनाया था। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ तीन बार ही 400 का आंकड़ा पार हुआ है। न्यूजीलैंड (2) के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक बार यह रिकॉर्ड बनाया है।


अंडर 19 भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित

12 जुलाई से 13 जुलाई, दो दिवसीय अभ्यास मैच (एनसीसी)

16 जुलाई से 19 जुलाई, पहला चार दिवसीय मुकाबला (काटुनायके) 23 जुलाई से 26 जुलाई, दूसरा चार दूसरा चार दिवसीय मुकाबला (हम्बनटोटा) 29 जुलाई, पहला एकदिवसीय मुकाबला (पी सारा ओवल) 1 अगस्त, दूसरा एकदिवसीय मुकाबला (एसएससी) 4 अगस्त, तीसरा एकदिवसीय मुकाबला (एसेससी) 6 अगस्त, चौथा एकदिवसीय मुकाबला, (मोर्टुवा) 9 अगस्त, पांचवां एकदिवसीय मुकाबला (मोर्टुवा)

बेटे अर्जुन तेंदलुकर के अंडर-19 टीम में चयन पर सचिन तेंदुलकर ने दी प्रतिक्रिया

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर 19 टीम में पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को चुन लिया गया है। इस मौके पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर ने खुशी जताई है। उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की सफलता की कामना की है।


डोपिंग उल्लंघन मामले में पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता को बीसीसीआई ने किया सस्पेंड

प्रतिबंधित दवा का सेवन करने के मामले में पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता को बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन 15 जनवरी से शुरू हो चुका है और 14 सितम्बर को समाप्त होगा। अभिषेक गुप्ता पंजाब की तरफ से खेलते हैं।


इंग्लैंड में रन बनाना मानसिकता का खेल है: मुरली विजय

भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने इंग्लैंड में रन बनाने को मानसिकता का खेल बताया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में रन बनाने के लिए धैर्य और स्थिरता के साथ खेलना होता है। इसके अलावा इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि इंग्लैंड दौरे की रणनीति बनाने से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच पर हमारा ज्यादा ध्यान रहेगा। इंग्लैंड दौरे की योजना पर बाद में काम होगा।


राशिद खान की गेंदबाजी का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को तकनीक और समझ का इस्तेमाल करना होगा
AFGvBAN: अम्पायर के फैसले पर असंतोष जताने के कारण रूबेल होसैन को आईसीसी ने लगाई फटकार

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल होसैन को अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण आईसीसी ने फटकार लगाई है। इसके अलावा उन्हें खराब व्यवहार का एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है। देहरादून में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की घटना के बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया है।


WLvSL, पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की खराब शुरुआत

क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों ने शेन डाऊरिच के नाबाद 125 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 414/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान दिनेश चंडीमल 3 और रोशन सिल्वा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका अभी भी 383 रन पीछे है।


स्टीव रोड्स बने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीव रोड्स को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वो 2020 टी20 विश्व कप तक टीम के कोच रहेंगे। अपनी कोचिंग में भारत को 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कोच गैरी कस्टर्न ने उनकी सिफारिश की थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications