दिनेश कार्तिक ने टीम में वापसी के लिए दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टी20 टीम में वापसी का भरोसा जताया है। उनके अनुसार हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उनका टीम में एक बार फिर से चयन हो सकता है। कार्तिक का औसत टी20 क्रिकेट में बेहतर है इसलिए उन्होंने वापसी की प्रतिक्रिया दी है। उन्हें पिछले साल वनडे विश्वकप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुनने की सलाह दी
हरभजन सिंह ने कहा है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल करना है, तो जल्दी निर्णय लेना होगा। लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे माही को वर्ल्ड कप में खिलाने के लिए टीम में भी शामिल करना होगा इसलिए हरभजन सिंह ने यह बयान दिया है। हालांकि धोनी आईपीएल में खेलते लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह भी संभव नहीं हुआ।
बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया
कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने का फ़ॉर्मूला बताया
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने का फ़ॉर्मूला बताया है। अख्तर ने बताया कि अगर मैं उनके सामने गेंदबाजी करता, तो आउट कर देता। इन्स्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में उन्होंने यह बताया। शोएब अख्तर हर दिन भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं।
दानिश कनेरिया को फैसल इकबाल ने मैच फिक्सर कहा
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज फैसल इकबाल ने दानिश कनेरिया पर धार्मिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। यहाँ तक की फैसल ने कनेरिया को लालच के लिए अपनी मिट्टी बेचने वाला तक कह दिया। एक वीडियो ट्विटर पर किसी ने पोस्ट किया था जिसमें कनेरिया ने ब्रायन लारा को स्लेज किया था। इसके बाद लारा उस ओवर में कनेरिया की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इकबाल ने कहा था कि बारहवें खिलाड़ी के रूप में मैं इस मैच को देख रहा था। कनेरिया ने बेवकूफी की थी और लारा ने छक्के मारे थे।
महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर मोहम्मद कैफ ने दी अहम प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी हैं और उन्हें लगता है कि धोनी को टी20 वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। इसी वजह से अभी से उनकी वापसी को नकार देना काफी गलत होगा। इससे पहले सुरेश रैना ने भी कहा था कि धोनी नेट्स में काफी अच्छा खेल रहे थे और उनमें भूख नजर आ रही थी।
भारतीय महिला टीम ने 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया
भारतीय महिला टीम ने 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और घरेलू टीम न्यूजीलैंड पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत होने वाली सीरीज नहीं हो पाई थी, क्योंकि बीसीसीआई को सरकार की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला। इसके बाद ही आईसीसी की टेक्निकल कमेटी ने फैसला लेते हुए दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स को बांटने का फैसला लिया।