Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 24 दिसंबर 2019

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा, हार्दिक पांड्या शामिल

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, इशान पोरेल, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

हरभजन सिंह ने ट्वीट करके कहा 'सूर्यकुमार यादव ने क्या गलत किया है, जो उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। वो दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही रन बना रहे हैं जो कि इंड‍िया, इंडिया ए और इंडिया बी के लिए चयनित हो रहे हैं। अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम क्यों ?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की श्रेष्ठ टीम का ऐलान किया, धोनी को बनाया कप्तान

एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का किया ऐलान, विराट कोहली को बनाया कप्तान

एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन।

वर्नन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी ऑल राउंडर वर्नन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद फिलैंडर नहीं खेलेंगे और इस खेल को अलविदा कह देंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने सभी प्रारूप में कुल 97 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आयरलैंड की वनडे और टी20 टीम

वनडे टीम:

एंडी बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, गैरेथ डेलनी, एंड्रयु मैक्ब्रीनी, बैरी मैक्कार्थी, जेम्स मैक्कलम, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, लॉरन टकर, गैरी विल्सन और क्रेग यंग।

टी20 टीम

एंडी बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, केविन ओ ब्रायन, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरन टकर, गैरी विल्सन और क्रेग यंग।

श्रीलंका ने पाकिस्तान में खेलकर हमें बेहद खुशी दी है- अजहर अली

पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित करने में श्रीलंका का बहुत बड़ा हाथ है और उन्होंने इस बात के लिए श्रीलंका का शुक्रिया अदा किया।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, पाकिस्तान के खिलाड़ी श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में गए और सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए और एक-दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now