गौतम गंभीर और ब्रेट ली ने टी20 को चार पारियों में बांटने का विरोध किया
टी20 क्रिकेट को लेकर हाल-फिलहाल एक बड़ी चर्चा चल रही है कि इसे चार पारियों में बाँट दिया जाए। हालाँकि दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और महान तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली ने इस विचार का जबरदस्त विरोध किया है। दोनों ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' के दौरान ये बात कही।
राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर से ज्यादा मुश्किल था - शोएब अख्तर
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से वह अपने करियर से जुड़े कई दिलचस्प सवालों का जवाब देते आ रहे हैं। उसी कड़ी में अख्तर ने यह खुलासा किया है कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में से किसे गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल था। भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाजों के बीच शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को चुना।
ब्रेट ली ने रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' के दौरान ब्रेट ली ने रोहित को लेकर अपने विचार रखे। रोहित शर्मा मौजूदा समय के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं और ऐसे में उनके लिए तारीफ के शब्द हर तरफ से आते रहते हैं।
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि मैं भारत में तेज गेंदबाजों को तैयार कर सकते हैं। उनके अनुसार वे ज्यादा तेज और आक्रामक गेंदबाज तैयार कर सकते हैं जो बल्लेबाजों को चुनौती देने में सक्षम होंगे। अख्तर भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बयान अक्सर देते रहते हैं।
'महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने युवराज सिंह की पीठ में छूरा घोंपा'
युवराज सिंह को टीम से बाहर करने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उनके पता योगराज सिंह कई बार महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाते रहे हैं। इस बार उन्होंने विराट कोहली का नाम भी इसमें शामिल कर लिया। उन्होंने कहा कि धोनी और कोहली ने युवराज को सपोर्ट नहीं कर पीठ में छूरा घोंपने का काम किया। योगराज से पहले युवराज ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि धोनी और विराट कोहली ने उन्हें उतना सपोर्ट नहीं किया।
अबुधाबी में इस साल होगा टी10 लीग टूर्नामेंट
कोरोना वायरस के कारण हर तरह के क्रिकेट आयोजन पर रोक लगी हुई है। सभी खिलाड़ी भी अपने घरों में लॉक हैं और इन्स्टाग्राम से फैन्स के साथ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी आई है। यूएई के अबुधाबी में टी10 लीग आयोजित होने की घोषणा की गई है। इस टूर्नामेंट का यह लगातार चौथा सीजन होगा।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इयोन मॉर्गन का अहम बयान
इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि जितने भी अवसर हैं उनके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करनी होगी। मॉर्गन ने टी10 लीग के उद्घाटन के असवर पर ऑनलाइन यह बात कही। उनके अनुसार फ़िलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है और टी20 विश्वकप समय पर होगा तो इंग्लैंड को तैयारी के लिए समय नहीं मिलेगा इसलिए जितने भी मौके मिलेंगे उन्हें भुनाने होंगे।