मेलबर्न में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी। बेथ मूनी को सबसे ज्यादा 259 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और एलिसा हिली को 75 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शुबमन गिल।
दक्षिण अफ्रीका ने पोचेफ्सट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 46वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जेजे स्मट्स (2 विकेट एवं 84 रन) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और हेनरिक क्लासेन (तीन मैच, 242 रन) को तीनों मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
Hindi Cricket News- हरभजन सिंह ने चुनी अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन, धोनी-कोहली को नहीं मिली जगह
हरभजन सिंह की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन
वीरेंदर सहवाग, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग (कप्तान), कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, शॉन पोलक और ग्लेन मैक्ग्रा।
IPL 2020: एंडी फ्लावर को किंग्स XI पंजाब का सहायक कोच बनाया गया
किंग्स XI पंजाब ने जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके फ्लावर पंजाब टीम में सुनील जोशी की जगह लेंगे। जोशी हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं। फ्लावर अब पंजाब टीम में अनिल कुंबले की मदद करते हुए नजर आएंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 7 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 19.5 ओवर में 154 रन ही बना सकी।