Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 8 नवंबर 2019

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड ऑफ के जरिए रविचंद्रन अश्विन को किया शामिल, किंग्स XI पंजाब की टीम में युवा खिलाड़ी शामिल

किंग्स XI पंजाब ने अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेडऑफ कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने की है। दिल्ली कैपिटल्स से हुई डील के मुताबिक पंजाब की टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह जगदीश सुचित शामिल हो गए हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: प्रतिबंध खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम में किया जा सकता है शामिल

डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 8 महीने का प्रतिबंध झेल रहे पृथ्वी शॉ की जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी हो सकती है। खबरों के मुताबिक निलंबन खत्म होने के बाद शॉ को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में शामिल किया जा सकता है। पृथ्वी शॉ का प्रतिबंध 16 नवंर को खत्म हो रहा है और इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम में जगह मिल सकती है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान ने भारत के खिलाफ राजकोट टी20 में मिली करारी हार का कारण बताया

दूसरे टी20 में मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा, सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई और इस विकेट पर 180 अच्छा स्कोर होता। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी, लेकिन सौम्य सरकार के आउट होने के बाद दो नए बल्लेबाज विकेट पर थे। हमने ज्यादा समय लिया और इसी वजह से हमें मैच में नुकसान हुआ। हमें 175 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहिए था।

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे टी20 में रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में दी करारी शिकस्त

इंग्लैंड ने नेपियर में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 76 रनों से हराया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 165 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेविड मलान को शानदार शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई। कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को 11.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बारिश की वजह से पहले मैच का नतीजा नहीं निकला था। 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले शॉन एबॉट को मैन ऑफ द मैच और दूसरे मैच में 80 रनों की जबरदस्त पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Syed Mushtaq Ali Trophy: पहले दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

भारत के सबसे बड़े घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले गए, जबकि 6 मैचों का नतीजा नहीं निकला। कर्नाटक, महाराष्ट्र और मुंबई जैसी टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की है। दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शुभमन गिल और सिद्धेश लाड ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Hindi Cricket News: एंड्रयू बैलबर्नी बने आयरलैंड के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान

एंड्रयू बैलबर्नी को आयरलैंड की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। दिग्गज खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड के कप्तानी से हटने के बाद बैलबर्नी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैलबर्नी ने आयरलैंड टीम की कप्तानी करने को एक बहुत बड़ा सम्मान बताया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications