एबी डीविलियर्स ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन का चयन किया है। एबी डीविलियर्स की इस टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनके साथ वे खेले हैं। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल की इस ऑल टाइम इलेवन में खुद का भी चयन किया है।
आईसीसी चेयरमैन पद से शशांक मनोहर ने दिया इस्तीफ़ा
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी। शशांक मनोहर ने दो साल तक आईसीसी चेयरमैन के रुप में सेवाएं दी। गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ही मनोहर ने खुद इस्तीफे की पेशकश की थी। यह भी तय था कि आईसीसी चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल मैचों के लिए की चर्चा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के बचे हुए मैचों के लिए चर्चा की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजी सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर पीएसएल के मैचों पर जरूरी बातचीत की। हालांकि पाकिस्तान बोर्ड ने इन मैचों के आयोजन से घाटा होने की बात कही है। पीएसएल में चार मैच बचे हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित कर दिया गया था।
रोहित शर्मा को लेकर माइक हसी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा को लेकर पूर्व कंगारू खिलाड़ी माइकल हसी ने प्रतिक्रिया दी है। हसी ने कहा है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। रोहित शर्मा गति और उछाल वाली परिस्थितियों में खेलना पसंद करते हैं और उन्हें किसी तरह की समस्या वहां नहीं होगी। कंगारू गेंदबाजों के लिए वे खतरनाक साबित हो सकते हैं।
सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की टेस्ट टीम को हरा सकती है- आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सौरव गांगुली की टेस्ट टीम और विराट कोहली की टेस्ट टीम की तुलना की है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर सौरव गांगुली और विराट कोहली की टेस्ट टीम के बीच मैच हो तो उस मुकाबले में सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की टीम पर भारी पड़ेगी।
उम्मीद करता हूं कि एम एस धोनी 10 साल और खेलें- माइकल हसी
एम एस धोनी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। फैंस के अलावा सभी खिलाड़ी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और 'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर माइकल हसी ने भी एम एस धोनी को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो उम्मीद करते हैं कि एम एस धोनी अभी 10 साल और खेलें।