कुमार संगकारा समेत पूर्व दिग्गजों ने की सौरव गांगुली की तारीफ
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा समेत पूर्व दिग्गजों ने सौरव गांगुली की काफी तारीफ की है। कुमार संगकारा ने कहा कि वो सौरव गांगुली ही थे जिन्होंने भारतीय टीम में एक नया विश्वास पैदा किया। संगकारा के मुताबिक सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को विदेशों में जीतना सिखाया।
गैरी कर्स्टन ने एम एस धोनी को लेकर दी प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एम एस धोनी और गैरी कर्स्टन की जोड़ी ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। यही वजह है कि कर्स्टन ने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है।
जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बायो सेक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने की वजह से जोफ्रा आर्चर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
सचिन तेंदुलकर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का खुलासा
सचिन तेंदुलकर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय रात्रा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वीरेंदर सहवाग को ओपन कराने के लिए सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली दोनों को श्रेय मिलना चाहिए। रात्रा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर नम्बर चार पर खेलने के लिए चले गए इसलिए और वीरेंदर सहवाग को बतौर ओपनर प्रमोट किया।
सौरव गांगुली घर पर ही हुए क्वारंटीन, भाई कोविड टेस्ट पॉजिटिव
सौरव गांगुली ने भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को अलग कर लिया है। सौरव गांगुली घर पर क्वारंटीन हो गए हैं। सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ में संयुक्त सचिव हैं। सौरव गांगुली के अलावा बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया भी घर में क्वारंटीन हो गए हैं। सौरव गांगुली इस समय कोलकाता में हैं।
जोफ्रा आर्चर की गलती को माइकल आथर्टन ने बताया मूर्खतापूर्ण
जोफ्रा आर्चर की गलती को लेकर माइकल आथर्टन ने उनकी आलोचना की है। आथर्टन ने जोफ्रा आर्चर की हरकत को काफी मूर्खतापूर्ण करार दिया है। जोफ्रा आर्चर ने बायो सिक्योर्ड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।