क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 7 अगस्त 2020

भारतीय टीम
भारतीय टीम

आरसीबी के साथ खेलने को लेकर आरोन फिंच ने दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच ने आईपीएल में आरसीबी की टीम के साथ खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरोन फिंच ने कहा है कि वो आरसीबी की टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जल्द से जल्द उनके लिए खेलना चाहते हैं।

एम एस धोनी ने आईपीएल से पहले रांची में की प्रैक्टिस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने आईपीएल की तैयारियां शुरु कर दी हैं। उन्होंने रांची में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में जाकर एम एस धोनी ने बॉलिंग मशीन से बैटिंग प्रैक्टिस की।

फैबियन एलेन सीपीएल 2020 से हुए बाहर

वेस्टइंडीज में सीपीएल के लिए टीमों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच फैबियन एलेन के बाहर होने की खबर आ रही है। सीपीएल में खेलने जाने के लिए फैबियन एलेन को फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। खबरों की मानें तो अब फैबियन एलेन को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। हालांकि आगे क्या होगा अभी तक चीजें स्पष्ट नहीं हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर सीरीज हुई स्थगित

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को 2021 तक स्थगित किया जा चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इंग्लैंड टीम को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के तहत सितंबर में भारत का दौरा करना था, जहां टीम को तीन टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। इसके बाद इंग्लैंड टीम को जनवरी 2021 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत वापस आना है।

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा

इस साल टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद यही सवाल था कि अगले साल इसका आयोजन कहाँ होगा। भारत में भी अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना प्रस्तावित था। ताजा जानकारी के अनुसार भारत में ही अगले साल का टी20 वर्ल्ड खेला जाएगा। 2022 में ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दो साल लगातार टी20 वर्ल्ड कप होना प्रस्तावित था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस साल इसे स्थगित कर दिया गया। अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिला वनडे विश्वकप भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।

जोफ्रा आर्चर को ट्विटर पर मिला बेन स्टोक्स का साथ

जोफ्रा आर्चर ने पिछले कुछ महीने में इंग्लैंड टीम की सफलता में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि इस तेज गेंदबाज को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ा है और साथ ही में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नस्लभेदी टिप्पणी भी हुई है।

Quick Links