क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 25 मई 2017

ज़हीर खान को बनाया जाए भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच : अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में आयोजित बैठक में भारत के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाने के लिए पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान के नाम की सिफारिश की। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अनुभवी ऑफ़स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में ज़हीर खान को उपयुक्त विकल्प बताया था। अब कुंबले ने भी ज़हीर का नाम प्रस्तावित किया है। 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल से पूर्व आयोजित बैठक में कुंबले ने बीसीसीआई के अधिकारियों और प्रशासकों की समिति (सीओए) के सामने ज़हीर की सिफारिश की। भारतीय कोचिंग स्टाफ में जल्द ही बदलाव होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बोर्ड ने भारतीय टीम के प्रमुख कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2017 आईपीएल में विराट कोहली सबसे चहेते और मुंबई इंडियंस लोकप्रिय टीम रही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लोगों के बीच बातचीत के आंकड़े प्रदर्शित किये हैं। फेसबुक पर तक़रीबन 12 करोड़ से ज्यादा लोगो ने आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 35 करोड़ से अधिक लोगों ने टूर्नामेंट के बारे में बातचीत की। फेसबुक के आंकड़ो के मुताबिक विराट कोहली सबसे चर्चित ख़िलाड़ी रहे और मुंबई इंडियंस (एमआई) को सबसे चहेती टीम माना गया, जिसके बारे में फेसबुक पर ज्यादा चर्चा हुई। आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को अंतिम ओवर में 1 रन से हराकर आईपीएल का तीसरा ख़िताब अपने नाम किया था। कीवी क्रिकेटर डग ब्रेसवेल को ड्रिंक एंड ड्राइव के जुर्म में गिरफ्तार किया न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन पर न्यूज़ीलैंड के क़ानून के मुताबिक तीन से अधिक बार ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए उनको 100 घंटे की कस्टडी में लिया है। 26 वर्षीय ब्रेसवेल को पिछले महीने भी ड्रिंक एंड ड्राइव के जुर्म में पुलिस ने पकड़ा था। दरअसल, यह मामला ब्रेसवेल के पालतू तोते को कुत्ते ने मार डाला और उनके करीबी दोस्त ने जल्द से जल्द घर आने के लिए बुलाया तो ब्रेसवेल नशे की हालत में चल दिए थे और रास्ते में पुलिस ने उनको पकड़ लिया। अदालत में ब्रेसवेल के वकील ने कहा कि सड़क पर शराब पीना कानूनी जुर्म है, यदि किसी निजी कारण से आप ऐसा कर रहे है तो यह जुर्म नहीं माना जाएगा। जैक्स रुडोल्फ साल के अंत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जैक्स रुडोल्फ 2017 सीजन के अंत के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे। 36 वर्षीय रुडोल्फ ने तुरंत प्रभाव से चार दिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ दी है। हालांकि, वो इस वर्ष टी20 ब्लास्ट में ग्लेमोर्गन की कप्तानी जारी रखेंगे। स्पोर्ट 24 के हवाले से पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा, 'अब सही समय आ गया है कि मैं अपने खेलने के करियर पर विराम लगाऊं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि पिछले 20 वर्षों से सबसे ज्यादा जिस खेल से प्यार किया, उसे अच्छे से खेल सका। मगर इस गर्मी के अंत के बाद समय होगा जब क्रिकेट से दूर होकर अपने युवा परिवार और नए आयामों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।' रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने बताया, टीम इंडिया में कौन है सबसे 'शरारती' मुंबई में संपन्न सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अवॉर्ड्स सेरेमनी में रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने सबसे शरारती भारतीय क्रिकेटर का खुलासा किया। अवॉर्ड की घोषणा से पहले भारतीय क्रिकेटरों अश्विन और रैना ने टीम के बारे में कई मजेदार खुलासे किए। यह पूछने पर कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा शरारत कौन करता है तो रैना ने खुलासा करते हुए कहा, 'हरभजन सिंह, युवराज सिंह और विराट कोहली, फिर उन्होंने सबसे धमाकेदार नाम लिया, 'एमएस धोनी।' जब होस्ट अयाज़ मेमन ने धोनी के शरारती होने पर संदेह जताया तो रैना और अश्विन एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए। अनिल कुंबले ने एक कोच के तौर पर शानदार काम किया है: विक्रम राठोर भारतीय क्रिकेट टीम को नई बुलंदियों तक पहुँचाने वाले मुख्य कोच अनिल कुंबले का करार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की है, जिसकी घोषणा गुरूवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचीव अमिताभ चौधरी ने की है। वर्तमान कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन आखिरी कुछ सालों में बेहद शानदार रहा है। जिसको लेकर पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठोर ने हाल ही में एक चैनल के माध्यम से कहा "अनिल कुंबले ने एक कोच के तौर पर शानदार काम किया है।" आपको बता दें कि इसको CNN-News18 चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये साझा किया है। ICC Champions Trophy 2017 : इरफ़ान पठान को भारत के जीतने का विश्वास इरफ़ान पठान ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'भारतीय खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में हैं, टीम शानदार लय में है। भारतीय टीम में सिलेक्ट हुए सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के अपने सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार ख़िताब की रक्षा करने में सफल रहेगी। मेरे लिए गर्व की बात रही कि मैं भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा था और हम ख़िताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार भी हम भारत को जीतते हुए देखना चाहेंगे क्योंकि वो टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है।' बीसीसीआई द्वारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बात की घोषणा की है। इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं, जिनका करार 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके तहत नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। पता हो कि बीसीसीआई द्वारा कोच पद के आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है। विराट कोहली शानदार डांसर, सुरेश रैना बेहतरीन गायक: रविचंद्रन अश्विन मुंबई में बुधवार को आयोजित सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स सेरेमनी के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी साथी खिलाड़ी मौजूद रहे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन को सिएट 'क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी, कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा "टीम इंडिया में विराट कोहली एक शानदार डांसर हैं, जबकि सुरेश रैना एक बेहतरीन गायक हैं।" इसके बाद सुरेश रैना ने आर अश्विन की बात का जवाब देते हुए कहा "विराट कोहली मुझसे बड़े मनोरंजक हैं, जितना अच्छा मैं गाना गाता हूँ, वह उससे भी अच्छा डांस करते हैं।" उन्होंने कहा "बेशक, विराट कोहली एक शानदार डांसर हैं।" भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, देरी से पहुंचेंगे रोहित शर्मा और केदार जाधव इंग्लैंड में 1 जून से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की रात इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम के साथ नहीं जा सके, जिनमें रोहित शर्मा और केदार जाधव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग दिक्कतें हैं। आईपीएल 2017 फाइनल में नहीं खेल पाने से निराशा हुई है: हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, जिसको लेकर उन्होंने हल ही में निराशा व्यक्त की है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रोमांचक फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर, आईपीएल 2017 का खिताब अपने नाम किया था। हर्षा भोगले ने एक दशक की अपनी आईपीएल टीम चुनी, धोनी को बनाया कप्तान इस साल का सीजन ख़त्म होने के साथ ही भारत की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने 10 वर्ष यानी एक दशक पूरा कर लिया है। देश के सबसे बेहतरीन क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने अपनी आईपीएल ऑल टाइम इलेवन का चयन किया है, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के एशेज जीतने की उम्मीद एंडरसन और ब्रॉड के फिट होने पर होगी : केविन पीटरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि ब्रिटिश टीम के एशेज जीतने की संभावना तेज गेंदबाजों की जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के फिट होने पर निर्भर रहेगी। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए और उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। एंडरसन को ग्रोइन की समस्या है। साथ ही उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अनफिट हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications