विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पांचवें एकदिवसीय में हराकर सीरीज 3-1 से जीती किंग्स्टन, जमैका में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 3-1 से सीरीज जीत ली है। निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 205/9 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 37वें ओवर में विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच और 5 मैचों में 336 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वां शतक लगाया, सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड टूटा भारत के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय में अपना 28वां शतक लगाया और टीम को जीत तक ले गए। कोहली ने 111 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ये कोहली का 18वां शतक था और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (17 शतक) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली के नाम पहले से ही सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है और अब उन्होंने तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वीडियो: बीसीसीआई ने दी महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का आज 36वां जन्मदिन है। भारत को अपनी कप्तानी में 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 विश्व कप के अलावा 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाने वाले धोनी ने 2004 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। धोनी के 36वें जन्मदिन के मौके पर बीसीसीआई ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। भारत की सीरीज जीत और विराट कोहली के शानदार शतक के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारत ने वेस्टइंडीज को जमैका में खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से हराकर 3-1 से सीरीज जीत ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 111 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कोहली को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने भारत की जीत को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी। सीरीज जीतने के बावजूद भारत को हुआ नुकसान, दूसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टीम रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया लेकिन नौवें नंबर की टीम से एक मैच हारने के कारण भारत को नुकसान हो गया। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन एक मैच हारने के कारण भारत को 2 अंकों का नुकसान हो गया। अब भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक आगे है। एक हार के कारण भारत के दूसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। उमेश यादव ने अपनी सफलता का श्रेय ज़हीर खान को दिया भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी सफलता के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज ज़हीर खान को धन्यवाद कहा है। उमेश के अनुसार ज़हीर ने उन्हें मुश्किल समय में ऐसे सलाह दिए जिससे उन्हें प्रेरणा मिली। यादव उन गेंदबाजों में से है जिसने सफलता के तरफ तेजी से कदम बढ़ाया है और अपनी तेज़ गति की गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करते आये हैं। एलिस्टेयर कुक ने स्टुअर्ट क्लार्क, मोहम्मद अामिर और मोहम्मद आसिफ को सबसे मुश्किल गेंदबाज माना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को सबसे मुश्किल गेंदबाज माना है। यह बात उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कही। पिछले 5 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कुक बतौर कप्तान टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं। कुक ने साल के शुरुआत में भारत के हाथों 4-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इंजमाम-उल-हक को पीसीबी द्वारा मिली पुरस्कार राशी पर विवाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर विवादों के बीच आ गया है। इस बार टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक को 1 करोड़ रूपये पुरस्कार स्वरुप देने की वजह से यह विवाद खड़ा हुआ है। इंजमाम को यह पुरस्कार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के विजेता बनने पर दिया गया है। भारतीय टीम से कोच के मुद्दे पर चर्चा करने जमैका गये बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी भारतीय टीम से मिलने जमैका गये हैं। जौहरी वहां भारतीय कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों से नये कोच के चयन के लिए सुझाव लेंगे। वीडियो: काउंटी मैच में विकेट लेने के बाद गेंदबाज ने मनाया अजीब तरह का जश्न काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 2 के एक मैच में गेंदबाज द्वारा विकेट लेने के बाद अलग तरह का जश्न मनाया गया। केंट बनाम नॉर्थम्प्टनशायर के बीच बेकनहम में 3-6 जुलाई तक खेले गये चार-दिवसीय मैच में यह वाक्या हुआ। महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप के अलावा 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाने वाले धोनी ने 2004 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। श्रीलंका दौरे पर भारत का पहला मैच गॉल में होगा भारतीय टीम के जुलाई से सितम्बर 2017 के बीच होने वाले श्रीलंका दौरे में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें 26 जुलाई को कैंडी में होने वाले टेस्ट मैच को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में कराया जाएगा। इसके अलावा 4 अगस्त को गॉल में होने वाला दूसरा टेस्ट सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब कोलम्बो में 3 अगस्त से आयोजित होगा। कैंडी में तीसरा टेस्ट मैच होगा, यह टेस्ट पहले कोलम्बो में होना था। एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज में मनाया यादगार जन्मदिन क्रिकेट जगत में महान खिलाड़ियों की बात की जाती है, तो उस फेहरिस्त में भारत से भी कई बड़े नाम हैं और उनमें से एक है महेंद्र सिंह धोनी। माही के नाम से मशहूर धोनी शुक्रवार को 36 वर्ष के हो गए। उन्होंने अपना जन्मदिन देश में नहीं बल्कि विदेशी धरती पर मनाया। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए गई है जिसमें धोनी भी है। धोनी ने टीम के सदस्यों के साथ रात 12 बजे वेस्टइंडीज में केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके के बारे में हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के केक काटने की वीडियो और फोटो शेयर कर जानकारी प्रदान की। इस दौरान माही की पत्नी साक्षी भी वहां मौजूद थी। पहली पारी में शुरूआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका सम्मानजनक स्कोर की ओर लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 458 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 214 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बवुमा 48 और कगिसो रबाडा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी के आधार पर दक्षिण दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड से अभी 244 रन पीछे है।