डब्लू डब्लू ई (WWE) हर उस रेसलर का सपना होती है जिसने कहीं भी और कभी भी शुरुआत की हो। ये दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और यहाँ तक पहुँचने का सफर काफी मुश्किलों से भरा होता है क्योंकि रेसलर्स को पहले खुद के हुनर को निखारना होता है। जब वो इस स्तर पर आ जाते हैं कि कंपनी उन्हें अपने प्रोग्राम या काम का हिस्सा बना ले तो वो हर मुमकिन प्रयास करती है जिससे कोई भी रेसलर उनका हिस्सा बन सके।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच के कंपनी में 25 साल होने पर Smackdown में उनके सामने हो सकते हैं
आज जो रेसलर्स हर घर में गूंजने वाले नाम हैं उन्होंने कंपनी से बाहर रहकर भी काम किया और उनकी मेहनत ने ही उन्हें यहाँ पहुँचाया है। आइए आपको बताते हैं उन 10 रेसलर्स के बारे में जिन्होंने कंपनी में अपने काम से जगह बनाई है:
#10 जेवियर वुड्स
जेवियर वुड्स ने कंपनी के साथ काम करने से पहले उसकी विरोधी कंपनी के साथ काम किया जहाँ इनका नाम था कॉन्सीक्वेन्स क्रीड और इन्होंने जे लीथल के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इनकी टैग टीम का नाम था लीथल कॉन्सीक्वेन्स और इसके बाद ये कंपनी में ही एक ग्रुप का हिस्सा थे जिसका नाम द फ्रंटलाइन था और उसमें इनके साथ थे एजे स्टाइल्स, समोआ जो, एरिक यंग, मोटर सिटी मशीन गंस एवं कई अन्य किरदार। जेवियर न्यू डे का हिस्सा हैं।
#9 एंड्राडे
एंड्राडे कंपनी में बिना मास्क के दिखते हैं जबकि इंडिपेंडेंट सर्किट में इनका नाम ला सोम्ब्रा था। अब के यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन ने जब 2015 में कंपनी के साथ साइन किया था तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये ऐसा धमाल करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं