WWE द्वारा आयोजित क्राउन ज्वेल पीपीवी में बहुत एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। रेसलिंग फैंस को इससे पहले सऊदी अरब में आयोजित सुपर शोडाउन कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया था। इस वजह से कंपनी ने इस इवेंट के लिए बहुत ही अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की है ताकि फैंस इस पीपीवी में होने वाले मैचों से आसानी से जुड़ पाएं।इस इवेंट के लिए हाल ही में कंपनी द्वारा एक बड़ा मैच जोड़ा गया है। कंपनी ने सऊदी अरब में होने वाले इस साल के दूसरे बड़े पीपीवी क्राउन ज्वेल को और भी रोमांचक बनाने के लिए 20 मैन बैटल रॉयल मैच की घोषणा की है। जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा, उसे उसी रात एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जीतने के लिए एक बड़ा मौका दिया जाएगा।यह भी पढ़े: WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स जो Crown Jewel के लिए सऊदी अरब नहीं जा रहे हैं हम उन 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो इस पीपीवी में हील टर्न ले सकते हैं।#3 अलीअली रिंग में एंट्री करते हुएWWE ने क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए टीम होगन बनाम टीम रिक फ्लेयर के मैच की घोषणा की है और यह एक 10-मैन टैग टीम मैच होगा। इस मैच के अंदर रिक फ्लेयर की टीम में रैंडी ऑर्टन (कप्तान), किंग बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ली, नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर होंगे।यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंवहीं होगन की टीम में पहले यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस कप्तान होने वाले थे लेकिन उनकी जगह रोमन रेंस को होगन टीम का कैप्टन बनाया गया है। होगन की टीम के अन्य सदस्य रुसेव, रिकोशे, अली और शॉर्टी गेबल हैं। अली को इस टीम का सदस्य बनाने के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी और इस पोस्ट में उन्होंने हल्क होगन का मजाक बनाया था।A real American...and Hulk Hogan. I’ve been added to Team Hogan on 10/31 at Crown Jewel. pic.twitter.com/nXaLO5zCjz— ALI / Adeel Alam (@AliWWE) October 19, 2019इस मैच के अंत में अली, होगन की टीम का साथ छोड़ रिक फ्लेयर की टीम का साथ दे सकते हैं और अपना हील टर्न ले सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं