4 बड़ी और दिलचस्प चीजे़ं जो अक्टूबर महीने में WWE में हो सकती है

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

पिछले सप्ताह तक दुनिया भर के रेसलिंग फैंस अक्टूबर महीने का इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि यहाँ स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर शिफ्ट होने वाला है। साथ ही साथ अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ही हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू भी आयोजित होना है और यही चीजें अक्टूबर को खास बना रही हैं।

FOX की लोकप्रियता की वजह से डब्लू डब्लू ई (WWE) की ब्लू ब्रांड नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। खास बात यह है कि स्मैकडाउन के साथ साथ रॉ में भी काफी बदलाव किए जा रहे हैं इसलिए अक्टूबर का महीना WWE फैंस के लिए कुछ दिलचस्प साबित होने वाला है।

अक्टूबर महीने में ही क्राउन ज्वेल भी शेड्यूल है। एक ही महीने में 2 पीपीवी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुपरस्टार्स के साथ साथ क्रिएटिव टीम पर भी दबाव अधिक रहने वाला है। तो आइए इस आर्टिकल में 4 ऐसी चीजों पर प्रकाश डालते हैं जो WWE अक्टूबर महीने के लिए प्लान कर रही है।

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन इतिहास में ब्रॉक लैसनर के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले

# ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं WWE चैंपियन

ब्रॉक लैसनर vs कोफी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर vs कोफी किंग्सटन

FOX नेटवर्क पर पहला स्मैकडाउन एपिसोड अब कुछ ही दिन की दूरी पर है और इस शो का सबसे बड़ा मैच ब्रॉक लैसनर बनाम कोफी किंग्सटन के बीच होने वाला है। यह वहीं फाइट होगी जहाँ कोफी को 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।

रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद कोफी ने केविन ओवेंस, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन और डॉल्फ जिगलर को मात दे चुके हैं। लेकिन अभी तक लैसनर जैसे सुपरस्टार से उनका सामना नहीं हुआ है।

वैसे भी इसी साल ब्रॉक, सैथ रॉलिंस के खिलाफ 2 हार झेल चुके हैं इसलिए अब वो तीसरी हार झेलने की स्थिति में तो बिल्कुल नहीं हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# क्राउन ज्वेल में हो सकती है गोल्डबर्ग की वापसी

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

क्राउन ज्वेल अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में आयोजित होने वाली है। WWE पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि क्राउन ज्वेल 2019 में अंडरटेकर और हल्क होगन मौजूद रहने वाले हैं। सऊदी अरब में पहला WWE इवेंट सुपर शोडाउन रहा जिसमें द डैड मैन को गोल्डबर्ग पर जीत मिली थी।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सुपर शोडाउन का भी हिस्सा रहे थे इसलिए अब अगर वो क्राउन ज्वेल में भी मौजूद रहते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड और अंडरटेकर के बीच मैच जरुर होना चाहिए

# शिंस्के नाकामुरा के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं एलिस्टर ब्लैक

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा क्लैश ऑफ चैंपियंस में द मिज़ को हराकर सफल रूप से अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया था। वहीं पिछले सप्ताह उन्हें अली के खिलाफ जीत मिली थी और संभव है कि हैल इन ए सैल में ये दोनों एक बार फिर आमने-सामने आने वाले हैं।

सच कहें तो नाकामुरा को अभी तक ऐसा प्रतिद्वंदी नहीं मिला है जो उनके टाइटल को उनसे छीन सके। अगर मिला भी है तो स्टोरीलाइन टाइटल चेंज के लिए आदर्श नहीं रही। एलिस्टर ब्लैक की FOX पर स्मैकडाउन के डेब्यू के बाद वापसी होनी है और वो फरवरी में डेब्यू के बाद से अभी भी सिंगल्स पुश का इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि क्राउन ज्वेल में उन्हें सिंगल्स पुश देने के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फ्यूड से जोड़ा जाए।

# बैकी लिंच हार सकती हैं रॉ विमेंस टाइटल

बैकी लिंच vs साशा बैंक्स
बैकी लिंच vs साशा बैंक्स

साशा बैंक्स की वापसी के बाद यह तो तय हो चला है कि आने वाले कुछ सप्ताह या महीनों में बैकी लिंच से रॉ विमेंस टाइटल छिनने वाला है। अब हैल इन ए सैल पीपीवी में इनके बीच स्टील केज मैच होना है और स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए संभव ही यह भिड़ंत धमाकेदार होने वाली है।

हालांकि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में पहले ही ये दोनों आमने-सामने रिंग में उतर चुकी हैं जहाँ डिसक्वालिफिकेशन के जरिए साशा को जीत मिली थी। अब दोनों स्टील केज के अंदर फाइट करने वाली हैं जहाँ इस बात की तो गारंटी होगी कि मैच क्लीन रूप से समाप्त होगा।

अगर साशा एक बार फिर टाइटल जीतने में सफल रहती हैं तो वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा बार की रॉ विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। अभी तक वो 4 बार इस टाइटल को जीत चुकी हैं और शार्लेट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: WWE में गोल्डबर्ग को सबसे ज्यादा बार हारने वाला सुपरस्टार