पिछले सप्ताह तक दुनिया भर के रेसलिंग फैंस अक्टूबर महीने का इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि यहाँ स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर शिफ्ट होने वाला है। साथ ही साथ अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ही हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू भी आयोजित होना है और यही चीजें अक्टूबर को खास बना रही हैं।
FOX की लोकप्रियता की वजह से डब्लू डब्लू ई (WWE) की ब्लू ब्रांड नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। खास बात यह है कि स्मैकडाउन के साथ साथ रॉ में भी काफी बदलाव किए जा रहे हैं इसलिए अक्टूबर का महीना WWE फैंस के लिए कुछ दिलचस्प साबित होने वाला है।
अक्टूबर महीने में ही क्राउन ज्वेल भी शेड्यूल है। एक ही महीने में 2 पीपीवी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुपरस्टार्स के साथ साथ क्रिएटिव टीम पर भी दबाव अधिक रहने वाला है। तो आइए इस आर्टिकल में 4 ऐसी चीजों पर प्रकाश डालते हैं जो WWE अक्टूबर महीने के लिए प्लान कर रही है।
यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन इतिहास में ब्रॉक लैसनर के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले
# ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं WWE चैंपियन
FOX नेटवर्क पर पहला स्मैकडाउन एपिसोड अब कुछ ही दिन की दूरी पर है और इस शो का सबसे बड़ा मैच ब्रॉक लैसनर बनाम कोफी किंग्सटन के बीच होने वाला है। यह वहीं फाइट होगी जहाँ कोफी को 3 बार के यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।
रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद कोफी ने केविन ओवेंस, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन और डॉल्फ जिगलर को मात दे चुके हैं। लेकिन अभी तक लैसनर जैसे सुपरस्टार से उनका सामना नहीं हुआ है।
वैसे भी इसी साल ब्रॉक, सैथ रॉलिंस के खिलाफ 2 हार झेल चुके हैं इसलिए अब वो तीसरी हार झेलने की स्थिति में तो बिल्कुल नहीं हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं