साल 2020 में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया है तो वहीं अन्य WWE रेसलर्स को पुश मिलने के चांस भी बढ़ गए हैं।
इस बीच ऐसे भी काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स हैं जो चोट के कारण काफी समय से बाहर चल रहे हैं तो कुछ अपने-अपने कारणों से ब्रेक ले चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो 2020 के अंत तक वापसी कर सकते हैं और कुछ ऐसे जो नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
ज़ेवियर वुड्स WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं
ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) को पिछले साल अक्टूबर में पैर में चोट लगी थी और वो तभी से बाहर चल रहे हैं। WWE The Bump के एक हालिया एपिसोड पर उन्होंने कहा था कि, "अभी मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी वापसी कब होगी लेकिन मैं अब पहले से बेहतर फील कर रहा हूँ।"
जिमी उसो- शायद नहीं कर पाएंगे
जिमी उसो को रेसलमेनिया के ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच में चोट आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वो 6 से 9 महीनों तक रिंग से दूर रहने वाले हैं जो ये सुनिश्चित करता है कि साल 2020 में उनके लिए वापसी कर पाना बहुत मुश्किल है।
कलिस्टो- वापस आ सकते हैं
इस साल की शुरुआत में कलिस्टो ने कहा था कि शायद उन्हें कंधे की चोट और लिगामेंट टीयर की सर्जरी ना करानी पड़े। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि इस चोट से उबरने में उन्हें लंबा समय लग सकता है। इसलिए संभव है कि कलिस्टो 2020 के आखिरी महीनों में WWE रिंग में वापस नजर आ सकते हैं।
एम्बर मून- शायद नहीं कर पाएंगी
एम्बर मून ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "वो फिलहाल दूसरी सर्जरी करवाने पर ध्यान दे रही हैं। बैकस्टेज मेरे मुंह से केवल ये शब्द निकले थे कि, 'क्या मैं दोबारा कभी रिंग में उतार पाऊंगी?'" मून के इन विचारों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये गंजे सुपरस्टार्स