तीन बार के NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने हाल में ही लियोन रफ को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया है। इस जीत के बाद उन्होंने 2020 का अंत एक चैंपियन के रूप में किया है। 2020 का साल जॉनी के लिए काफी कठिन रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत अपने पुराने साथी टॉमैसो सिएम्पा के साथ टीम बना कर करी थी। ये भी पढ़े: 5 बड़े मौके जब WWE Royal Rumble में सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीतीइसके बाद उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की थी। हालांकि वो अपना टाइटल लियोन रफ के खिलाफ हार गए थे। जिसके बाद उन्होंने 2020 के अंत में उन्हें हराकर एक बार फिर से टाइटल अपने नाम किया है। ऐसे में आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारें में जो आने वाले समय में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं:#5 कुशीडा आने वाले समय में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के फिउड में नज़र आ सकते हैं:⚡️⚡️⚡️ QUICK!#WWENXT @KUSHIDA_0904 pic.twitter.com/DfzhVt7R5e— WWE (@WWE) December 17, 2020NXT में डेब्यू करने के बाद से ही सभी की निगाहें जापानी स्टार कुशीडा पर टिक गई थी। अपने NXT करियर में उन्होंने अभी तक कोई भी टाइटल नहीं जीता है।ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयानहालांकि वो NXT नॉर्थ अमेरिकन चैम्पियनशिप और NXT क्रूजरवेट चैम्पियनशिप की फिउड में शामिल हो चुके हैं। उनकी इन रिंग परफॉर्मेंस की वजह से फैंस उन्हें ख़ासा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में 2021 में वो जॉनी गार्गानो के खिलाफ फिउड में नजर आ सकते है। Timothy ThatcherFirst touched him tonight.He was tough.but I was able to keep the winning streak. Let me say it again.I already have an opponent I want to fight.@WWENXT pic.twitter.com/fz4snLJxEa— KUSHIDA (@KUSHIDA_0904) November 26, 2020कुशीडा अपने करियर में कई यादगार फिउड और मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उनके और जॉनी गार्गानो के बीच फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैंजॉनी गार्गानो का इन रिंग वर्क काफी ज्यादा अच्छा है। ऐसे में अगर 2021 में ये दोनों स्टार्स नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के टाइटल फिउड का हिस्सा बनते हैं तो फैंस को एक यादगार फिउड और मैच दोनों देखने को मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।