5 बड़े कारण क्यों विंस मैकमैहन ने Clash of Champions में रूड को रॉलिंस को पिन करने दिया
डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा आयोजित क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस का रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ मैच था। इस मैच के अंत ने सभी रेसलिंग फैंस को चौंका दिया क्योंकि इस मैच के अंत में रॉबर्ट रूड ने यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को ग्लोरिसय डीडीटी लगाई और पिन कर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने कब्जे में लिया।
यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों पर बात करेंगे की किस वजह से विंस मैकमैहन ने रॉबर्ट रूड को कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार द आर्किटेक्ट को पिन कर यह मैच जीतने दिया।
# 5 रियल टैग टीम बनाम अस्थायी टैग टीम
मेन रोस्टर के अंदर डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने कुछ हफ्ते पहले ही एक साथ आकर टैग टीम बनाई है। इन सुपरस्टार ने टैग टीम को सिर्फ रॉ टैग टीम चैंपियंस को जीतने के इरादे बनाया है। क्योंकि यह सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस को टैग टीम चैंपियनशिप के साथ नहीं देखना चाहते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस ने कुछ सप्ताह पहले रॉ टैग टीम टाइटल्स को जीत कर सभी रेसलिंग फैंस को चौंका दिया था। इन दोनों सुपरस्टार के बीच केमिस्ट्री फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही थी और साथ ही टैग टीम डिवीजन में बहुत सी काबिल टैग टीम है। कंपनी द्वारा मेन रोस्टर के सिंगल सुपरस्टार को एक साथ लाकर टैग टीम बनाना इन टैग टीम के लिए अच्छा नहीं होता है और इसलिए विंस ने द आर्किटेक्ट और उनके पार्टनर को टैग टीम टाइटल्स जीतने नहीं दिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं