पिछले कुछ समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) लगातार बढ़िया शोज़ दे रहा है। समरस्लैम 2019 भी शानदार रहा और रॉ के पिछले दो एपिसोड भी जबरदस्त रहे। सैथ रॉलिंस ने समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा सैथ ने रॉ के अंतिम एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती।
देखा जाए तो रॉलिंस के लिए अगस्त का महीना जबरदस्त रहा है। वह फिलहाल डबल चैंपियन है और लग रहा है कि वह क्लैश ऑफ चैंपियंस में दोनों टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। समरस्लैम के बाद की रॉ में पॉल हेमन ने बताया था कि द बीस्ट को रीमैच नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन ने सैथ रॉलिंस का 'फैमिली' में स्वागत किया
WWE ने अभी तक सैथ रॉलिंस के चैलेंजर के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। कंपनी के पास अभी द मैन के प्रतिद्वंदी को ढूंढने के लिए पर्याप्त समय है। इस चीज़ को देखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो सैथ रॉलिंस को क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
#5 सिजेरो
सिजेरो WWE के सबसे टैलेंटेड और शानदार रेसलर्स में से एक रहे हैं। यह बात पूरी तरह से सही है कि WWE ने कभी उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए हैं। पॉल हेमन ने कुछ समय पहले भी लाइव टीवी पर सिजेरो की खूब तारीफ की थी।
सिजेरो को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने के बहुत से बड़े कारण है। WWE ने कभी उन्हें टॉप टाइटल के लिए मैच नहीं दिया है, इसके अलावा क्लैश ऑफ चैंपियंस जैसे छोटे पीपीवी में WWE में पास पूर्व टैग टीम चैंपियन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डालने का बढ़िया मौका है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं