दुनिया के लगभग हर एक युवा प्रो रेसलर का सपना होता है कि एक दिन उसे WWE में काम करने का अवसर मिले। मौजूदा समय में ऐसे बहुत ही कम सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हें अपने WWE करियर में सफलता मिल पाती है।साथ ही ये भी कहा जाता है कि WWE सुपरस्टार्स को काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है जिससे कभी-कभी रेसलर्स के मन में निराशा की भावना भी पैदा होने लगती है।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम में सीएम पंक के 5 सबसे धमाकेदार मुकाबलेइसी निराशा को ध्यान में रख हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो WWE छोड़ना चाहते थे और विंस मैकमैहन की इस बारे में क्या प्रतिक्रिया रही।ल्यूक हार्पर WWE छोड़ चुके हैंhttps://t.co/mbJ25xzWFG pic.twitter.com/74FYm3HXLn— Brodie Lee (@ThisBrodieLee) June 29, 2020अब ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का हिस्सा बन चुके ल्यूक हार्पर ने मार्च में क्रिस जैरिको के 'Talk is Jericho' पॉडकास्ट पर हार्पर ने उस मोमेंट के बारे में बताया था जब उन्होंने WWE से रिलीज़ की मांग की और उसपर विंस की क्या प्रतिक्रिया रही थी।उन्होंने कहा, "मुझसे कुछ महीने पहले ही शॉन स्पीयर्स ने ऐसा किया था और उन्हें रिलीज़ भी कर दिया गया। जब मैंने ऐसा करने की कोशिश की तो विंस ने मुझसे कहा कि , 'हम तुम्हें बिजनेस संबंधी कारणों की वजह से रिलीज़ नहीं कर सकते।'"लेकिन अंततः दिसंबर 2019 में उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE समरस्लैम में कभी नहीं हारेजॉन मोक्सलीpic.twitter.com/F8ZHpNxrVa— Jon Moxley (@JonMoxley) May 24, 2020डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) ने साल 2018 के अंतिम महीनों में WWE में टैलेंट रिलेशंस के सीनियर डायरेक्टर मार्क कैरानो से स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो कंपनी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं।जब ये बात विंस मैकमैहन को पता चली तो उन्होंने एम्ब्रोज़ को नाया जैक्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दिया था। रॉ के एक एपिसोड में जैक्स ने एम्ब्रोज़ पर अटैक भी किया था। कुछ समय बाद पता चला कि विंस ने ये एंगल एम्ब्रोज़ को नीचा दिखाने के लिए रचा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर का रीमैच होना चाहिए