पिछले कुछ हफ्तों से डब्लू डब्लू ई (WWE) की दोनों ब्रांड्स यानी WWE रॉ और स्मैकडाउन (Smackdown) खराब व्यूअरशिप के कारण मुश्किलों में दिखाई पड़ रही हैं। फिलहाल परिस्थितियां भी ऐसी हैं कि WWE स्मैकडाउन की रेटिंग्स से अधिक WWE सुपरस्टार्स की जान ज्यादा मायने रखती है।
हर हफ्ते WWE को उम्मीद होती है कि स्मैकडाउन की व्यूअरशिप में सुधार देखने को मिलेगा और इस हफ्ते भी उम्मीद जरूर होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रॉ vs स्मैकडाउन मैच जो WWE प्लान कर रही है
WWE स्मैकडाउन में हैवी मशीनरी करेगी ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक
ओटिस WWE मनी इन द बैंक विनर हैं और इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं और उन्हें फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का WWE यूनिवर्सल टाइटल ही सबसे प्यारा लग रहा होगा। हालांकि अभी कैश-इन देखना जल्दबाजी होगी लेकिन एक अटैक से हैवी मशीनरी टाइटल फ्यूड में शामिल हो सकती है।
वहीं ओटिस और टकर को अलग करना भी फिलहाल एक अच्छा फैसला तो बिल्कुल नहीं होगा। उन्हें बेली और साशा बैंक्स की तरह की स्टोरीलाइन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस के फैक्शन से जुड़ सकते हैं
डॉल्फ जिगलर और सोन्या, ओटिस के कैश-इन को विफल करेंगे
इन दिनों डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) भी एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो इस हफ्ते स्मैकडाउन में ये सुनिश्चित करेंगे कि ओटिस किसी भी तरह कैश-इन कर यूनिवर्सल चैंपियन ना बन पाएं।
सोचिए अगर स्ट्रोमैन क्षतिग्रस्त रिंग में पड़े हों और ओटिस कैश-इन करने वाले हों लेकिन तभी जिगलर और सोन्या उन्हें कैश-इन करने से रोक लें। इससे मिक्स्ड टैग टीम मैच फ्यूड की शुरुआत भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: शेमस के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते