WWE ने इस साल मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के शो की शानदार बुकिंग की। यह शो बिल्कुल वैसा था जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे। शो में हुए धमाकेदार मुकाबलों और उनके नतीजों ने इस पीपीवी को हिट बनाया।
ये भी पढ़े:- WWE Money In The Bank रिजल्ट्स LIVE: 10 मई 2020
फिलहाल WWE मनी इन द बैंक पीपीवी खत्म हो चुका है और अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों की जो शो में बिल्कुल सही हुई।
5.WWE दिग्गज जैफ हार्फी का मनी इन द बैंक से रिंग में वापसी
मनी इन द बैंक के प्री शो में जैफ हार्डी (Jeff Hardy) बनाम सिजेरो (Cesaro) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के जरिए जैफ की रिंग में वापसी हुई। कई फैंस काफी समय से उनकी रिंग वापसी का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर हिट हो गया
इस धमाकेदार मुकाबले के बाद ऐसी संभावना है कि फैंस को सिजरो बनाम जैफ के बीच दुश्मनी जारी रहेगी और फैंस को इनके बीच और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4. द न्यू डे का WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना
WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में न्यू डे ने अपने टैग टाइटल्स को मिज़- मॉरिसन, लूचा हाउस पार्टी और फॉरगोटन संस के खिलाफ डिफेंड किया। ये मैच लंबा रहा और यहां जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस मैच ने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं
सबसे अच्छी बात द न्यू डे का टाइटल डिफेंस करना रहा, क्योंकि उनके अलावा और कोई टीम टाइटल की हकदार नहीं लग रही थी।
3. WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का माइंड गेम
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने के लिए ब्रे वायट के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए। इस दौरान स्ट्रोमैन शीप मास्क पहने नज़र आए। इस पूरे मुकाबले के दौरान स्ट्रोमैन माइंड गेम खेलते हुए नज़र आए जिससे वायट को काफी परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
आखिर में स्ट्रोमैन ने ब्रे वायट को रनिंग पावरस्लैम देते हुए इस मैच को जीत लिया और यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।
2.WWE की मिस मनी इन द बैंक असुका
असुका जब से WWE का हिस्सा बनी हैं तब से लेकर अब तक वह कंपनी में अपना स्थान पक्का करने के लिए मुकाबले लड़ रही हैं। भले ही वह कई बड़े शोज़ का हिस्सा रही हैं लेकिन उन्हें कंपनी में वह जगह नहीं मिली जिसकी वह हकदार थीं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं
हालांकि मिस मनी इन द बैंक बनने के बाद WWE में उनके करियर के लिए काफी अच्छी बात है। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने के बाद हम यह कह सकते हैं कि कंपनी उन्हें एक बार फिर बिग पुश देने के लिए तैयार है।
1. WWE मिस्टर मनी इन द बैंक ओटिस
मनी इन द बैंक लैडर मैच पीपीवी के मेन इवेंट में देखने को मिला। WWE सुपरस्टार ओटिस ने चौंकाते हुए इस मैच को अपने नाम किया। उनकी जीत की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने बिना लैडर पर चढ़ें ही इस मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
इस मुकाबले को जीतने के बाद ओटिस जल्द ही एक बड़े टाइटल मुकाबले में नज़र आएंगे। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि ओटिस इतनी बड़ी जीत का फायदा कैसे उठाते हैं।