एटीट्यूड एरा ने डब्लू डब्लू ई (WWE) के चेयरमैन विंस मैकमैहन को बहुत बड़ा विलन बना दिया था। हालांकि अब बढ़ती उम्र के कारण वो ज्यादातर ऑफ-स्क्रीन ही रहते हैं लेकिन पिछले 2 दशक के दौरान वो काफी बड़ी और यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे हैं।
वो WWE में बेबीफेस से लेकर हील कैरेक्टर भी निभा चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौके आपके सामने रख रहे हैं जब विंस ने खुद को स्टोरीलाइंस में शामिल कर फ्यूड्स को सफल बनाया था।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE रेसलर्स जो माँ बन चुकी हैं
कोफी किंग्सटन को WWE Wrestlemania 35 में जगह मिली
रेसलमेनिया 35 से पूर्व कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उन्हें गौंटलेट मैच की चुनौती से पार पाना था। ये वो मैच था जिसे जीतकर कोफी को रेसलमेनिया में डेनियल ब्रयान के खिलाफ टाइटल शॉट मिल सकता था। दुर्भाग्यवश आखिर में डेनियल ने कोफी को पिन कर उनके सपने पर पानी फेर दिया था।
लेकिन इसके बाद बिग ई और वुड्स ने अपना गौंटलेट मैच जीत कोफी को रेसलमेनिया में जगह दिलाई थी और विंस का ये फैसला बेहद धमाकेदार साबित हुआ था।
जॉन सीना vs बतिस्ता
एलिमिनेशन चैंबर 2010 पीपीवी के एलिमिनेशन चैंबर मैच में जॉन सीना (John Cena) ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन मैच के समाप्त होने के कुछ ही सेकेंड बाद विंस ने बाहर आकर घोषणा की कि जॉन को अब बतिस्ता के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना होगा।
उस समय विंस, ब्रेट हार्ट के साथ फ्यूड का हिस्सा थे। उसी समय एक रॉ एपिसोड में जॉन एक गौंटलेट मैच का हिस्सा रहे जहाँ उन्हें सुपरस्टार्स एक के बाद एक उन्हें चुनौती देने के लिए बाहर आ रहे थे। आखिर में बतिस्ता की मदद से विंस को उस मैच में जीत मिली जिससे एरीना में मौजूद हजारों दर्शक चौंक उठे थे।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने अपना आपा खोया