डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम को साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस साल रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन उतने सुपरस्टार्स को शामिल नहीं कर पाए थे जितना वो चाहते थे, इसलिए उन्हें WWE समरस्लैम 2020 से जरूर उम्मीद होगी।
कुछ सुपरस्टार्स COVID-19 महामारी के कारण बाहर चल रहे हैं तो कुछ चोट के कारण। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो समरस्लैम 2020 में वापस आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के लिए 5 बड़े विरोधी
ब्रॉक लैसनर WWE रेसलमेनिया 36 के बाद नजर नहीं आए हैं
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक कोरोनावायरस का प्रकोप धीमा नहीं पड़ जाता लैसनर वापसी नहीं करेंगे।
उम्मीद है कि समरस्लैम तक लाइव क्राउड की भी काफी हद तक वापसी हो चुकी होगी। वहीं अगर मैकइंटायर तब तक चैंपियन बने रहते हैं तो ड बीस्ट आसानी से द स्कॉटिश साइकोपैथ को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जानना जरूरी है
ज़ेवियर वुड्स
ज़ेवियर वुड्स साल 2019 के अंतिम महीनों से ही WWE से बाहर चल रहे हैं और कायदे से देखा जाए तो वो बाहर रहते हुए भी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि उनकी वापसी 2021 में होगी लेकिन ऐसा पहले भी देखा गया है कि जब WWE सुपरस्टार्स ने रिपोर्ट्स को गलत साबित कर समय से पहले वापसी की हो।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं