जब भी कोई सुपरस्टार डब्लू डब्लू ई (WWE) में आता है तो वह दो सपने लेकर रिंग में उतरता है। पहला रेसलमेनिया को मेन इवेंट करना या फिर कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल हासिल करना।एक ऐसा भी समय हुआ करता था जब कंपनी के पास एक ही मुख्य चैंपियनशिप बेल्ट हुआ करती थी लेकिन 2016 में ब्रांड विभाजन के बाद दोनों ब्रांड्स को अपना-अपना मुख्य टाइटल दिया गया। रॉ को यूनिवर्सल और स्मैकडाउन को WWE चैंपियनशिप। यूनिवर्सल टाइटल का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान काफी संख्या में सुपरस्टार्स इसे जीतने की कोशिश कर चुके हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने जा रहे हैं जिन्होंने ना केवल यूनिवर्सल बल्कि WWE चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया है लेकिन उन्हें इनमें से कोई सा भी टाइटल हासिल नहीं हो सका।यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में मैकमैहन परिवार के बीच हुई 5 सबसे बड़ी लड़ाई# समोआ जोसमोआ जो का मेन रोस्टर डेब्यू साल 2017 में हुआ था और इसके कुछ महीने बाद ही एक्सट्रीम रूल्स में हुए फेटल 5वे मैच में जीत हासिल करते हुए वो यूनिवर्सल टाइटल के नंबर वन कंटेंडर बने। उन्हें ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियन बनने का मौका मिला लेकिन एक अच्छी फाइट के बावजूद जीत उनसे कुछ दूर ही रह गई।इसके करीब एक साल बाद उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियन बनने का भी मौका मिला। दोनों के बीच काफी महीनों तक यह दुश्मनी जारी रही, कई टाइटल मैच भी लड़े गए लेकिन समोआ इस दौरान एक भी मैच में एजे पर जीत हासिल नहीं कर पाए और उनका चैंपियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं