2019 का साल हर एक रेसलिंग फैन के लिए अलग रहा क्योंकि यहां कई सारी अलग चीज़ें देखने को मिली जो फैंस ने कभी सोची नहीं थी। 2018 के अंत में किसी ने नहीं सोचा होगा 2019 का साल डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए शानदार रहेगा।
WWE के लिए 2019 एक नए एरा के रूप में रहा जहां कंपनी ने कई सारे बदलाव किए। खैर, 2019 में कुछ ऐसी चीज़ें हुई जो फैंस ने लगभग 1 साल पहले नहीं सोची होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 8 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो 2019 में देखने को मिली लेकिन किसी फैन ने उनके होने की उम्मीद नहीं की थी।
#8 सीएम पंक की WWE में वापसी
सीएम पंक ने लगभग 1 महीने पहले FOX नेटवर्क के स्पेशल शो WWE बैकस्टेज में वापसी की। वह पूरी तरह WWE के साथ नहीं आए हैं लेकिन उन्होंने रेसलिंग जगत में फिर कदम जरूर रखा।
साल 2019 की शुरुआत से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि सीएम पंक की वापसी देखने को मिलेगी। उनके इस साल रॉयल रंबल मैच में आने के काफी ज्यादा चांस है। अगर ऐसा होता है तो 2020 की शुरुआत में बड़ा शॉक मिलेगा।
#7 24/7 चैंपियनशिप
WWE ने साल के मध्य में 24/7 चैंपियनशिप को फैंस के सामने प्रस्तुत किया था। इस टाइटल को लाना WWE के लिए अच्छी बात रही क्योंकि यहां से कई सारे यादगार पल निकले जो फैंस कभी नहीं भूल सकते।
फैंस लंबे समय से हार्डकोर टाइटल की वापसी की मांग कर रहे थे लेकिन WWE ने इसके बदले उन्हें और ज्यादा रोचक 24/7 चैंपियनशिप दे दी। किसी ने भी साल 2019 की शुरुआत में नहीं सोचा होगा कि ऐसी कोई टाइटल WWE में देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी