AEW का अगला पीपीवी फुल गियर आयोजित किया गया था। यह पीपीवी काफी ज्यादा शानदार रहा। कंपनी की टीवी डील के बाद यह पहला इवेंट था और देखा जाए तो कंपनी ने कई सारे अच्छे मैच दिए। पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली भी हमें एक्शन में दिखाई दिए, इसके अलावा AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं AEW फुल गियर पीपीवी के सभी मैचों के नतीजों पर।# बिया प्रिस्टली vs ब्रिट बेकरOh my goodness, @BeaPriestley 🤭Watch Full Gear on #BRLive ➡️ https://t.co/3XoNgcvfce @AEWrestling pic.twitter.com/Nk0DYX5ZlI— Bleacher Report Live (@brlive) November 10, 2019AEW कंपनी लंबे समय से दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच टीज़ कर रही थी और इस इवेंट में हमें दोनों का आमना-सामना देखने को मिला। यह मैच विमेंस रेसलिंग के हिसाब से निराशाजनक रहा। सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस ज्यादा खास नजर नहीं आयी। खैर, अंत में ब्रिट बेकर ने अपना सबमिशन मूव लॉकजॉ की मदद से प्रिस्टली को टैप-आउट किया और मैच जीत लिया। नतीजा: ब्रिट बेकर ने बिया प्रिस्टली को सबमिशन की मदद से पराजित कर दियाये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त हमला कियामैच के बाद ब्रैंडी रोड्स ने ऑसम कॉन्ग के साथ एरिना में एंट्री की और प्रिस्टली पर जबरदस्त अटैक किया। # सैन्टाना और ओर्टिज़ vs द यंग बक्सRICKY MORTON'S STILL GOT IT@AEWrestling #AEWFullGear pic.twitter.com/7Z0nF1dAYk— Bleacher Report Live (@brlive) November 10, 2019यह मैच एक ट्रेडिशनल टैग टीम मुकाबले की तरह रहा जहां हमें कई सारे अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग होते हुए दिखाई दिया। यह सैन्टाना और ओर्टिज़ का AEW में पहला 'बड़ा' मुकाबला था और उन्होंने किसी भी हाल में फैंस को निराश नहीं किया। मैच में दोनों टीमों का दबदबा रहा लेकिन अंत में हील टीम ने अपने फिनिशर स्ट्रीट स्वीपर की मदद से यंग बक्स को हरा दिया।नतीजा: सैन्टाना और ओर्टिज़ ने पिनफॉल के जरिए यंग बक्स को हरायाWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं