WWE Raw, 3 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

इस हफ्ते रॉ की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट से हुई थी जो क्राउड़ द्वारा बू के कारण रिंग छोड़कर चले गए थे और शो का पहला मैच लिव मॉर्गन और लाना के बीच लड़ा गया जहाँ रूबी रायट ने वापसी करते हुए अपनी पूर्व पार्टनर पर अटैक किया था।

इस रॉ में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं लेकिन ये कहना भी काफी हद तक सही है कि कोई शो कभी परफेक्ट नहीं होता। पॉल हेमन इस समय सबसे ज्यादा तारीफ़ के काबिल हैं कि फैंस की रेड ब्रांड में एक बार फिर से दिलचस्पी बढ़ने लगी है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई

खैर जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि प्रत्येक शो परफेक्ट नहीं होता और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको इस हफ्ते रॉ की सबसे अच्छी और बुरी बातों से अवगत कराने वाले हैं।

# शार्लेट और रिया रिप्ले: अच्छा

पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि रेसलमेनिया 36 में शार्लेट और रिया रिप्ली का आमना-सामना होने वाला है। इस हफ्ते भी इनका आमना-सामना हुआ और करीब एक ही साइज़ की इन एथलीट्स को एक-दूसरे के खिलाफ देखना ही फैंस के मन में इस स्टोरीलाइन के प्रति दिलचस्पी बढ़ा रही है।

शार्लेट एक शानदार इन रिंग एथलीट हैं और अभी तक वो अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुकी हैं। अगर हमसे रेसलमेनिया में इस मैच को बुक करने के लिए कहा जाता तो शायद हम एक कड़े मुकाबले के बाद रिया रिप्ली को द क्वीन पर क्लीन जीत देते।

रिया की इस जीत से केवल मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन को ही नहीं बल्कि पूरे NXT ब्रांड को एक अलग नजरिए से देखा जाने लगेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर का ना होना: बुरा

सुपर शोडाउन पीपीवी 2020 में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का चुनाव करने के लिए इस हफ्ते रिकोशे, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जिसमें रिकोशे को जीत हासिल हुई है।

रिकोशे एक टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन दुनिया भर के फैंस लैश्ले और लैसनर के बीच बड़े मैच पर टकटकी लगाए बैठे थे। वो Impact Wrestling से और WWE में वापस आने तक भी इस मैच की लगातार मांग करते रहे हैं। इसलिए ये WWE द्वारा लिया गया अच्छा फैसला तो बिलकुल भी नहीं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनसे सुपर शोडाउन 2020 में अंडरटेकर को नहीं आना चाहिए

# रूबी रायट की वापसी: अच्छा

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रूबी रायट फिलहाल WWE विमेंस डिविजन में सबसे टैलेंटेड इन रिंग एथलीट्स में से एक हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि वो लिव मॉर्गन को जॉइन कर बेबीफेस के रूप में वापसी करने वाली हैं लेकिन उन्होंने मॉर्गन पर अटैक करते हुए वापसी की है।

ये हम सभी जानते हैं कि लाना की इन रिंग स्किल्स ज्यादा अच्छी नहीं हैं और रूबी के आने से जरूर मॉर्गन को बड़ा पुश दिया जा सकेगा। ये देखने योग्य बात होगी कि WWE, रूबी रायट के साथ क्या करती है।

# बार-बार असुका और बैकी लिंच: बुरा

असुका और बैकी लिंच दोनों के पास अच्छी इन रिंग स्किल्स हैं और इनका रॉयल रंबल पीपीवी में हुआ मुकाबला भी शानदार रहा। लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो इन्हें बार-बार आमने-सामने देखना चाहते हैं।

जिस तरह रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी को उम्मीद से ज्यादा लंबा खींचा जा रहा है, अब वही बात असुका और बैकी की स्टोरीलाइन पर भी लागू होती है। सबसे खराब बात तो ये है कि रॉ विमेंस टाइटल के चक्कर में विमेंस टैग टीम डिविजन ना जाने कहीं खो सी गई है।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं

# रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट: अच्छा/बुरा

रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट में कुछ ना होना ही शायद इस पूरे सैगमेंट की सबसे अच्छी बात रही। बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुष सभी ऑर्टन को बू कर रहे थे और इस तरह के रिस्पोंस से शो की शुरुआत होना अपने आप में खास बात है।

ऐज जब वापसी करेंगे तो जरूर उन्हें गज़ब का रिस्पांस मिलने वाला है लेकिन इस सैगमेंट की सबसे खराब बात इसकी समयसीमा रही। इसे थोड़ा जल्दी समाप्त कर दिया गया होता तो शायद सभी चीजें परफेक्ट हो सकती थीं।

# रेज़ार की जीत: अच्छा/बुरा

एक तरफ रेज़ार और एकम मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे तगड़ी टैग टीमों में से एक हैं, वहीं उनके द्वारा केविन ओवेंस को पिन करना समझ से परे है। अगर बडी मर्फी ने ऐसा किया होता तो शायद बात समझ में आती क्योंकि वो अभी तक ज्यादातर मौकों पर सिंगल्स मैचों का हिस्सा रहे हैं।

लेकिन क्या ये कहना गलत होगा कि WWE AOP के दोनों मेंबर्स को भविष्य में सिंगल्स पुश देने वाली है। अगर भविष्य में ऐसा होता है तो ये जीत अच्छी रही है।

ये भी पढ़ें: इन 3 कारणों से सुपर शोडाउन 2020 में जॉन सीना की वापसी हो सकती है

# सुपरस्टार्स का चोटिल होना: बुरा

youtube-cover

समोआ जो को चोटिल हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है और अभी से रॉ में उनकी कमी महसूस होने लगी है। यही बात एजे स्टाइल्स पर भी लागू होती है क्योंकि स्टाइल्स के ना होने से "द ओसी" किस तरह आगे बढ़ेंगे यह कहना थोड़ा मुश्किल है।

इसके अलावा वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण सस्पेंड हुए एंड्राडे ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। बड़े सुपरस्टार्स का बाहर होना और इसे किसी बुरे सपने की संज्ञा देना कतई गलत नहीं होगा।

Quick Links