WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 22 मई, 2017

जिंदर महल की जीत के बाद WWE की हिंदी कमेंट्री टीम की वीडियो वायरल हुई बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल के चैंपियन बनने के बाद WWE की हिंदी कमेंट्री टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंदी टीम जिंदर महल की जीत के दौरान कमेंट्री कर रही है, उनका कमेंट्री करने का अंदाज काफी अलग है। ये वीडियो भारतीय फैंस के लिए देखना जरुरी है। कमेंट्री के दौरान दोनों कमेंटेटर्स 'इंडिया नंबर 1, इंडिया नंबर 1' कह रहे हैं।


सीएम पंक की रैसलिंग रिंग में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट

कुछ दिनों पहले UK की 5 स्टार रैसलिंग प्रमोशन ने सीएम पंक को 128 मैन टूर्नामेंट में लड़ने के लिए 1 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया था। डैनियल हिंकल्स के नाम के एक अकाउंट ने बताया कि सीएम पंक ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर और 5 स्टार रैसलिंग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने बताया कि सीएम पंक वाली खबर झूठी है।


WWE चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल ने भारतीय फैंस के लिए किया बहुत बड़ा एलान

जिंदर महल ने WWE चैंपियन बनने के बाद कहा, "मैं सबसे पहले भारतीय फैंस को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, आप लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैं आप सबका और पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। चैंपियन बनकर काफी खुश हूं, उम्मीद करता हूं कि आगे भी आप लोगों को गौरांवित महसूस करवाता रहूंगा"। इसके बाद सिंह ब्रदर्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "ये पूरी हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ी बात है। हमारा जिंदर महल WWE चैंपियन बन गया है, ये कोई छोटी बात नहीं है। अभी जिंदर को फिल्में करनी है, हिंदुस्तान में परेड करनी है। हम बैल्ट लेकर भारत आएंगे"।


"Wrestlemania 29 में विंस मैकमैहन ने मेरे साथ नाइंसाफी की थी"

WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको की जल्द ही एक किताब लॉन्च होने वाली है। इस किताब में जैरिको ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है। क्रिस जैरिको ने इस मौके पर कहा है कि रैसलमेनिया 29 में ऑरिजिनल प्लान उनके और रॉयबैक के बीच मैच का था लेकिन विंस मैकमैहन ने अंतिम क्षणों में इस बदलकर मेरे और फनडांगो के बीच मैच कराया।


WWE में द ग्रेट खली के बाद जिंदर महल भारतीय मूल के दूसरे चैंपियन बने

WWE में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में इतिहास रच दिया है। जिंदर महल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को मात देकर द ग्रेट खली के बाद दूसरे भारतीय सुपरस्टार बन गए है जिन्होंने खिताब को जीता है। हालांकि जिंदर की जीत ने पूरे WWE यूनिवर्स हैरान कर दिया। लेकिन जिंदर महल ने मैच से पहले अपनी जीत का दावा किया था और जीत दर्ज करके ही दम लिया। जिंदर महल ने रैंडी को अपने "खल्लास" मूव से चित कर खिताब अपने नाम किया।


WWE Backlash में टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए

मैच में एक पल वो भी आया जब जिमी उसो ने ब्रीज का ड्रैस छीनकर रिंग के बाहर कमेंट्री टेबल पर फेंक दिया। वो ड्रैस सीधे जाकर जेबीएल के चहेरे पर गिरा और उसके बाद क्राउड़ पागलों की तरह हंसने लगे और मानों उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वहाँ हो क्या रहा है।


WWE चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी सामने रखी। बैकस्टेज में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था की जब मैंने नंबर वन कंटेंडर मैच जीता था तो तभी से पता था की मैं जरूर चैंपियन बनूंगा। मुझे कोई नहीं रोक सकता है। और मैं सभी को और पूरे WWE यूनिवर्स को बता देना चाहता हूं की ये चैंपियनशिप बैल्ट लंबे समय तक मेरे पास ही रहेगी।


Backlash के बाद बैकस्टेज रिपोर्टर के सवाल पर बुरी तरह भड़के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स

WWE स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में कई शानदार मैच देखने को मिले तो यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले का अंत काफी नाटकीय तरीके से हुआ। दरअसल, एजे स्टाइल्स को इस मैच में काउंट आउट से हार का सामना करना पड़ा और यूएस चैंपियनशिप के खिताब को जीतने का सपना सिर्फ सपना रह गया। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स को चोट भी लगी जिसके बाद बैकस्टेज वो रिपोर्टर के सवाल पर काफी भड़क गए।


जिंदर महल के WWE चैंपियन बनने की असली वजह सामने आई

स्मैकडाउन के लीड राइटर रेयान वार्ड अभी भी चाहते है कि रुसेव मनी इन द बैंक जीतें लेकिन उधर महल और रैंडी ऑर्टन की फ्यूड भी जारी रहे। WWE ये नहीं चाहता की टीवी पर रैंडी और रूसेव का मैच सैट किया जाए। इसलिए उन्होंने ये डिसीजन लिया की जो कुछ चल रहा है उसे चलने दिया जाए। इसी के चलते WWE ने महल के कंधों पर बैल्ट को लटका दिया। क्योंकि वो इनकी फ्यूड को और आगे तक नहीं ले जाना चाहते है।


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications