ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पोस्टर जारी करते हुए रोमन रेंस को चेतावनी दी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "मेरा बदला अभी बाकी है।" स्ट्रोमैन उस फोटोग्राफ में हाइलाइट हो रहे हैं, जिसमें वो सीधे तौर पर रोमन रेंस पर निशाना साध रहे हैं। Happy #memorialdayweekend #ImNotFinishedWithYou A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on May 28, 2017 at 11:53am PDT जिंदर महल से चैंपियनशिप के लिए लाइव इवेंट में कुछ वक्त तक लड़ेंगे शिंस्के नाकामुरा शिंस्के नाकामुरा अब कुछ समय के लिए WWE चैंपियन जिंदर महल को स्मैकडाउन के होने वाले जुलाई के सभी लाइव इवेंट में टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। WWE जिंदर महल को स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज कर रहा है जिसके चलते वो ब्लू ब्रांड के लाइव इवेंट में नाकामुरा के खिलाफ लड़ पाएंगे। Raw में होगा रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस का मुकाबला और फिन बैलर, ब्रे वायट, समोआ जो का ट्रिपल थ्रेट मैच पिछले हफ्ते की रॉ में एक्सट्रीम रूल्स ने पहले कई बिल्ड अप देखने को मिले साथ ही कर्ट एंगल ने इस हफ्ते की होने वाली रॉ को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए कुछ मैचों का एलान किया। दरअसल, रॉ के मेन इवेंट के खत्म होने के बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने दो बडे़ मैचों का ऐलान एक्सट्रीम रूल्स से पहले की रॉ के लिए किया जिसमें रोमन रेंस Vs सैथ रॉलिंस की भिड़ंत होगी जबकि फिन बैलर के सामने ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए ब्रे वायट और समोआ जो की चुनौती होगी। सुपरस्टार जॉन सीना की WWE में वापसी की तारीख सामने आई सुपरस्टार जॉन सीना के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जॉन सीना ने ट्विटर पर WWE में अपनी वापसी को लेकर एक पोस्ट किया है। Taking a second to regroup and recharge. Finishing up a wonderfully funny project in Atlanta, then a trip back home is long overdue @WWE — John Cena (@JohnCena) May 28, 2017 "रोमन रेंस के बारे में निगेटिव बातें लिखना मुझे बहुत पसंद है" इस हफ्ते विंस रूसो ने द डर्टी शीट्स पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर बातचीत की। इसमें उन्होंने रोमन रेंस की बुकिंग के बारे में भी बात की। रुसो ने बताया की क्यों उन्हें रोमन रेंस के बारे में मसालेदार चीजें लिखना अच्छा लगता है और क्यों WWE उनके ऊपर हमेशा फेल होते हुए नजर आ रही है। अगस्त में WWE को अलविदा कहेंगे सुपरस्टार बुकर टी ब्रैड गिलमोर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर बुकर टी का इंटरव्यू लिया। उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन इस समर तक रॉ में कमेंट्री करते रहेंगे। और उसके बाद आराम करेंगे। बुकर टी इस समय डेविड ओटुंग की जगह पर है। फिलहाल वो अपनी मूवी कटरीना के लिए बाहर गए हुए है, और जल्द ही वापसी करने वाले हैं। WWE दिग्गज अंडरटेकर के खिलाफ मैच ना मिलने पर बोले स्टिंग WCW लैजेंडरी स्टिंग ने हाल ही में WXYZ-TV को इंटरव्यू दिया जिसमें कई सारे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान 58 साल के दिग्गज ने बताया कि आखिर क्यों नहीं उन्हें कभी अंडरटेकर के खिलाफ मैच दिया गया। "मैं हमेशा से अंटरटेकर के खिलाफ लड़ना चाहता था, ये पूरे WWE वर्ल्ड के लिए ड्रीम मैच होता, साथ ही मेरा भी ड्रीम मैच पूरा हो जाता। जैसा मैंने पहले बताया कि मुझे टेकर के खिलाफ मैच चाहिए था, जो शायद काफी अच्छा होता जिसके बाद मैं रैसलिंग के छोड़ सकता था, लेकिन मेरी गर्दन में चोट आई जिसके बाद मैं लड़ नहीं सका। सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ से पहली बार मिलने के बारे में बताया सैथ रॉलिंस ने अपने नई आने वाली डीवीडी सैथ रॉलिंस : बिल्डिंग द आर्किटेक्ट के प्रीव्यू के मौके पर डीन एम्ब्रोज़ से पहली बार मिलने वाली कहानी का खुलासा किया। डीवीडी के प्रीव्यू को WWE नेटवर्क पर पोस्ट किया।मेन रोस्टर में शील्ड का हिस्सा रहते हुए इम्पैक्ट बनाने से पहले रॉलिंस और एम्ब्रोज़ फ्लॉरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग में आमने सामने आए। उनकी फिउड 2011 में हुई जब FCW WWE का डेवलपमेंट का हिस्सा था।