WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 4 अप्रैल 2017

इस हफ्ते हुए Raw के लिए अंतिम समय किए गए कुछ बदलाव सूत्रों के अनुसार सबसे पहला बदलाव जो हुआ, वो था सैगमेंट की टाइमिंग और उनकी प्लेसमेंट, इसमें पूर्व यूनिवर्सल चैम्पियन भी शामिल थे। गोल्डबर्ग की थैंकयू स्पीच जोकि रॉ के बाद हुई, उसे पहले मेन शो में होना था। यहाँ तक कि रॉ टॉक की शुरुआत हुई और गोल्डबर्ग उसका हिस्सा थे।

Ad

अगले हफ्ते WWE ड्राफ्ट होगा

आज हुए मंडे नाइट रॉ में लंबे समय बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने वापसी की। विंस मैकमैहन ने एलान करते हुए WWE में अगले हफ्ते सुपरस्टार्स शेकअप यानि कि मिनी ड्राफ्ट होगा। जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स की अदला-बदली होगी और संभवत NXT से भी कोई सुपरस्टार रॉ और स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकता है।


न्यू डे ने अंडरटेकर की रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया

TMZ को दिए इंटरव्यू में बिग ई ने कहा कि जब तक अंडरटेकर ने अपने गीयर रिंग में नहीं छोड़ दिए, उससे पहले तक किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो यह कदम उठाने वाले हैं। उनके इस एक्शन के बाद पूरा लॉकर रूम हैरान हो गया और बैकस्टेज मौजूद हर एक सुपरस्टार के आँख में आँसू थे। न्यू डे ने यह भी कहा कि कोरी ग्रेवेस को अपने आँसू रौकने के लिए अपने आप को काटना पड़ा, क्योंकि वो उस समय ब्रॉडकास्टिंग टीम में थे। बिग ई ने यह भी कहा कि अंडरटेकर पूरे लॉकर रूम के लिए गॉडफादर के समान थे और कोई भी उनके रिटायरमेंट की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा था।


WrestleMania में मिली हार के बाद गोल्डबर्ग भी रिटायर होने वाले है ?

रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रोमांच मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गोल्डबर्ग ने रॉ टॉक में शिरकत की और संकेत दिए की अब वो रिटायर हो सकते हैं। हालांकि अभी तक गोल्डबर्ग ने साफ नहीं किया है कि वो रैसलिंग को छोड़ रहे है लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि रैसलमेनिया में मिली हार के बाद अब वो अलविदा कह देंगे। क्योंकि गोल्डबर्ग के मुताबिक वो अभी के लिए बाहर जा रहे हैं।


अंडरटेकर के रिटायरमेंट को लेकर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया सामने आई

अंडरेटकर WWE के एक लैजेंड है, ये बात तो पक्की है, और रैसलमेनिया मे भी उनका रिकॉर्ड 23-2 का रहा है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ही ऐसे है जिन्होंने उन्हें रैसलमेनिया में हराया है। वैसे अंडरटेकर की पत्नी भी WWE में रह चुकी है। वो दो बार डिवास चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी है। जुलाई 2008 में जब डिवास चैंपियनशिप की शुरूआत हुई थी तो मैक्कूल ने ही वो पहली बार अपने नाम की थी।


Payback में होगा यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का मैच

क्रिस जैरिको और केविन की दुश्मनी थमने का नाम नहीं ले रही है। रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको का सामना केविन ओवंस के खिलाफ हुआ। हालांकि उस मैच में जैरिको को हार का सामना करना पड़ा और ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप का टाइटल पहली बार अपने WWE करियर में जीता। वहीं अब क्रिस जैरिको को आने वाली पीपीवी पैबैक में यूएस चैंपियनशिप के लिए ओवंस के खिलाफ रीमैच मिल चुका है।


एंजो अमोरे ने किया खुलासा, WrestleMania 33 में 50 हजार डॉलर के पहने थे कपड़े

एंजो और बिग कैश ने रैसलमेनिया में अपना डेब्यू किया। यहां पर फैटल 4 वे लैडर मैच में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उन्होंने फाइट की। लेकिन वो जीत नहीं पाए। मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। रैसलमेनिया शुरू होने से पहले एंजो अमोरे ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाए थे। पोस्ट में उन्होंने रैसलमेनिया में 50 हजार डॉलर के कपड़े पहनने की बात कही।


वीडियो: 10 मिनट तक फैंस की वजह से रिंग में लाचार खड़े रहे रोमन रेंस

रोमन रेंस वैसे तो कंपनी के सबसे बड़े स्टरा हैं लेकिन फैंस के सामने इस सुपरस्टार को करीब 10 मिनट तक रिंग में बेबस और लाचार खड़ा होना पड़ा। रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को रोमन रेंस ने मात दी थी। जिसके बाद टेकर ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया था। अंडरटेकर को जाते देख सभी की आंखें नम थी सभी टेकर टेकर चैंट कर रहे थे।


द अंडरटेकर को रिटायर करने के बाद रोमन रेंस का बड़ा बयान सामने आया

रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन रेंस ESPN के जॉनानथन कोचमैन को इंटरव्यू देते हुए नजर आए। कौचमैन ने रोमन रेंस से सवाल करते हुए कहा कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच को जीतकर कैसा लग रहा है। रोमन रेंस ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि मेन इवेंट मैच को लेकर मिला जुला अनुभव रहा और उनके दिल में डैडमैन के लिए बहुत इज्जत है।


WrestleMania 33 में जॉन सीना से फाइट करना चाहते थे अंडरटेकर, लेकिन विंस मैकमैहन ने ऐसा नहीं होने दिया

रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने भी अंडरटेकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैल्टजर ने अंदाजा लगाया है कि अंडरटेकर जो चाहते थे उसके लिए उन्हें मना कर दिया गया था। मैल्टजर के अनुसार, अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना से फाइट करने का निवेदन किया था। लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें मना कर दिया, और उनका मैच रोमन रेंस के साथ फिक्स कर दिया गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications