WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 7 मार्च 2017

SmackDown का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा बैकलैश WWE बैकलैश इस साल भी स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा। इस बात का एलान इस हफ्ते रॉ में हुआ कि यह पीपीवी ब्लू ब्रांड में जाएगा। यह शो 21 मई 2017 को लाइव आएगा । बैकलैश पहले 1999 से लेकर 2009 तक रैसलमेनिया के बाद पहला पीपीवी होता था, लेकिन बाद में कंपनी को इस पीपीवी को बंद कर दिया। इसके बाद पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद इस पीपीवी को वापिस लाया गया।


Raw में रोमन रेंस को चोकस्लेम मारकर रैसलमेनिया के लिए अंडरटेकर ने दिए संकेत

मंडे नाइट रॉ के अंत में अंडरटेकर ने आचानक से दस्तक दी। डेडमैन की ये रॉयल रंबल में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट होने के बाद फैंस के सामने पहली झलक थी जिसको रॉ में काफी पसंद किया। अंडरटेकर ने अपने सैगमेंट को रोमन रेंस को चोकस्लेम मार कर खत्म किया । साल 2017 की रॉयल रंबल में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को 30 मैन बेटल रॉयल से एलिमिनेट किया था। रॉ में दोनों सुपरस्टार के बीच बहस हुई जिसमें कहा गया की " ये मेरा यार्ड है"।


WWE Fastlane में केविन ओवंस ने गोल्डबर्ग के खिलाफ रिंग में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया

हाल ही में हुए WWE रॉ के पे-पर-व्यू फास्टलेन के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग का सामना केविन ओवंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हुआ। मैच शुरु होने से पहले जब केविन ओवंस रिंग में पहुंचे तो उन्होंने गोल्डबर्ग को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। केविन ओवंस ने जिन भी शब्दों का इस्तेमाल किया, रिंग के अंदर के माइक में उनकी आवाज़ नहीं आई। लेकिन स्लो मोशन कैमरा की बदौलत उन्होंने जिन शब्दों को यूज़ किया, वो कैमरे में आ गए और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


WrestleMania तक फिट होने की राह में सैथ रॉलिंस, लेकिन ट्रिपल एच ने फिर दी चेतावनी

डॉक्टर केविन विल्क के अनुसार, " सैथ दिन में तीन बार ट्रेनिंग करते हैं, वो सुबह, दोपहर और शाम को आकर एक्सरसाइज करते है, ताकि वो जल्द ही रिंग के अंदर वापसी कर सके। अभी उनकी हालत को देखते हुए उनका फिट होना मुश्किल लगता है, लेकिन वो दिन में 7 घंटे ट्रेनिंग करते हैं।"


WrestleMania में एंट्री के लिए अगले हफ्ते Raw में एंजो, बिग कैस Vs शेमस, सिजेरो का होगा मुकाबला

आज के रॉ में एंडरसन, गैलोज Vs एंजो, बिग कैस का टैग टीम मैच हुआ। लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो पाया। क्योंकि इस मैच में शेमस और सिजेरो ने दखलअंदाजी कर दी। पहले मैच शुरू होने के बाद शेमस और सिजेरो आए, और वो रिंग साइड में खड़े रहे। लेकिन इस बीच एंजो रिंग के बाहर सिजेरो से टकरा गए। बस फिर क्या था सिजेरो और शेमस ने रिंग में जाकर चारों को पीटकर बाहर फेंक दिया।


WrestleMania में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रैट मैच

फास्टलेन में बेली ने साशा बैंक्स की मदद से शार्लेट को हरा कर विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल डिफेंड किया । जिसके बाद साफ हुआ था कि बेली बतौर विमेंस चैंपियन रैसलमेनिया में एंट्री करेगी। लेकिन इस हफ्ते की रॉ में बेली पर बवाल हो गया, यानी अब रैसलमेनिया में बेली को अपनी चैंपियनशिप के लिए एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ना होगा यानी टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच।


WrestleMania में यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच होगा मुकाबला

आज हुआ मंडे नाइट रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। यहां रैसलमेनिया के लिए कई मैचों का एलान हुआ। इसमें सबसे मैच की घोषणा हुई क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की। और ये मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications