WWE Clash of Champions प्रीव्यू: कौन होगा अगला यूनिवर्सल चैंपियन?

क्लैश ऑफ चैंपियंस
क्लैश ऑफ चैंपियंस

डब्लू डब्लू ई (WWE) के शो क्लैश ऑफ चैंपियंस में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। एक तरफ जहाँ इस शो को लेकर फैंस उत्साहित हैं, वहीं दूसरी तरफ हर कोई ये जानना चाहता है कि इस शो में कौन चैंपियन बनेगा। एक चैंपियन के लिए ये शो इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हर एक चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी।

वहीं इस शो के दौरान ब्रॉन दो बार मैच का हिस्सा होंगे। वो पहले टैग टीम चैंपियनशिप वाले मैच का हिस्सा होंगे। उसके बाद वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मैच में अपने टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे।

इसमें कोई दोहराय नहीं कि ये ग्यारह मैच रेसलिंग के फैंस को काफी एंटरटेनमेंट प्रदान करेंगे। इसकी वजह से कई पुरानी दुश्मनी या तो खत्म होंगी, बढ़ेंगी या फिर कुछ नई कहानियाँ शुरू भी होंगी।

ये भी पढ़ें: 6 WWE रेसलर्स जिनके साथ सीएम पंक ने फाइट की है और आप उनके बारे में नहीं जानते

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार ये मैच कैसे शुरू हुए और क्या हो सकता है:

#11 ड्रु गुलक बनाम हम्बर्टो कारिलो बनाम लिंस डोराडो (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट मैच
क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट मैच

क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हो रहा ये मैच हाई फ्लाइंग एक्शन से भरा हुआ है। इसमें हम्बर्टो कारिलो और लिंस डोराडो हाई फ्लाइंग एक्शन करेंगे जबकि ड्रु गुलक इन रिंग एक्शन के जरिए फैंस का मनोरंजन करेंगे। ये मैच प्री शो में हो सकता है। वैसे चाहे ये मैच मेन शो में भी हो, एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी।

इसके अलावा शो में दस अन्य मैच होंगे जो काफी अच्छे हैं। उनके बारे में हम इस आर्टिकल की अगली स्लाइड में बात करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#10 एजे स्टाइल्स बनाम सेड्रिक एलेक्जेंडर (यूएस चैंपियनशिप मैच)

यूएस चैंपियनशिप मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
यूएस चैंपियनशिप मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

एजे स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। ऐसी उम्मीद थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ही इस टाइटल के लिए शो में लड़ेंगे। रॉ में जीत दर्ज करने के बाद कंपनी ने इन्हें इस चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर वन कंटेंडर बना दिया है। सेड्रिक जीत दर्ज करें, ऐसा कम मुमकिन है, लेकिन इसके बावजूद एक्शन में कोई कमी नहीं आएगी और ये बात तय है।

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार सोंजय दत्त से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते

#9 शिंस्के नाकामुरा बनाम द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

नाकामुरा बनाम द मिज

इनके बीच एक मैच की शुरुआत तब हुई थी जब शिंस्के के साथ आए सैमी जेन ने अपने प्रोमो से मिज़ पर शब्दों के जरिए वार किया था। इसके बाद शिंस्के ने मिज़ पर मूव्स की बौछार कर दी थी, और अब ये मैच ए-लिस्टर के लिए अहम बन गया है।

#8 द न्यू डे बनाम रिवाइवल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच

क्लैश ऑफ चैंपियंस में द न्यू डे बनाम रिवाइवल के बीच मैच होने वाला है। ये मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। इस लड़ाई को लेकर सब काफी उत्साहित हैं। ये देखना होगा कि क्या चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करेंगे या फिर रिवाइवल इस मैच को जीतने में कामयाब होंगे। हाल फिलहाल में न्यू डे के मेंबर्स रिंग से दूर रहे हैं। इस मैच के दौरान उनका काम सबको देखने को मिलेगा जो कि एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: द रॉक द्वारा की गई हॉलीवुड फिल्में और उन फिल्मों की कुल कमाई

#7 एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस बनाम मैंडी रोज- सोन्या डेविल (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस मैच)

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस मैच
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस मैच

ये मैच जहाँ काफी अच्छा है, वहीं इस बात को लेकर भी काफी असमंजस है कि क्या चैंपियंस रिटेन करेंगे या फिर चैलेंजर्स जीतेंगे। ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि चैंपियंस रिटेन करेंगे।

#6 सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रॉबर्ट रुड और डॉल्फ जिगलर (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच

इस मैच के दौरान ये उम्मीद की जा सकती है कि सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना टाइटल रिटेन करें। आपको बताते चलें कि इस मैच में भले ही सैथ और ब्रॉन एक टैग टीम की तरह काम कर रहे हों, लेकिन ये दोनों आपस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए शो में लड़ेंगे । उस मैच की कहानी हम आनेवाली स्लाइड में बताएंगे।

ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

#5 बेली बनाम शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस स्मैकडाउन टाइटल)

WWE विमेंस स्मैकडाउन टाइटल
WWE विमेंस स्मैकडाउन टाइटल

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर बनाम बेली मैच की कहानी मोमेंट ऑफ ब्लिस के दौरान शुरू हुई थी। उस समय चैंपियन ने उन्हें नीचे धकेल दिया था। इसके बाद वो हील बन गईं। हाल में उन्होंने द क़्वीन के नाम से जानी जाने वाली शार्लेट पर कुर्सी से वार कर दिया था।

#4 रोमन रेंस बनाम एरिक रोवन (नो डिसक्वालीफिकेशन मैच)

नो डिसक्वालीफिकेशन मैच
नो डिसक्वालीफिकेशन मैच

इस कहानी की शुरुआत और इसके दौरान किया गया काम काफी अच्छा था। आपको बताते चलें कि रोमन रेंस स्मैकडाउन में एक बैकस्टेज इंटरव्यू का हिस्सा होने वाले थे कि उसी दौरान उनपर एरिक ने वार कर दिया था। ये कहानी काफी लंबी चली जिसमें एक अनजान से शख्स से लेकर डेनियल ब्रायन तक सभी पर इस वार का इल्ज़ाम लगाया गया। इसकी वजह से कहानी अच्छी बन गई और एरिक को एक अच्छा पुश भी मिला।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: साशा बैंक्स द्वारा रेसलमेनिया के बाद छुट्टी लेने का कारण सामने आया

#3 कोफी किंग्सटन बनाम रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)

WWE चैंपियनशिप मैच
WWE चैंपियनशिप मैच

ये लड़ाई सिर्फ रिंग से जुड़ी हुई नहीं है क्योंकि रैंडी ने इसे काफी व्यक्तिगत बना दिया है। कोफी लगातार अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन क्या वो इस शो के दौरान मोमेंटम को बनाए रख पाएंगे या फिर हमें एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा?

#2 बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच

इनके बीच एक लड़ाई की शुरुआत उसी समय हो गयी थी जब साशा ने वापसी करके नटालिया पर वार कर दिया था। एक तरफ तो इनका आना ही हैरान करने वाला था। वहीं दूसरी तरफ इन्होने जिस तरह से बैकी लिंच पर वार किया उससे इनके बीच एक लड़ाई के लिए कहानी शुरू हो गई थी। अब जब ये क्लैश ऑफ चैंपियंस में लड़ने वाली हैं तो उससे विमेंस डिवीजन को फायदा पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: तीन बड़े सुपरस्टार्स जो मैचों में दखल दे सकते हैं

#1 सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

किसकी होगी जीत?
किसकी होगी जीत?

ये दोनों जहाँ टैग टीम चैंपियनशिप वाले मैच में एक साथ होंगे वहीं इस मैच के लिए ये एक दूसरे के विरोधी होंगे। इस मैच का रोमांच इसलिए भी है क्योंकि दोनों काफी अच्छा काम करते हैं।

Quick Links