डब्लू डब्लू ई (WWE) के आने वाले पीवीवी क्राउन ज्वेल को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। इस पीपीवी के लिए कंपनी ने एक दो नहीं बल्कि कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं। शो में सबसे बड़ा मुकाबला ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज़ के बीच होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया
इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायसन फ्यूरी के भी मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE सऊदी अरब में हर साल कोई न कोई पीपीवी आयोजित करवाती है और इन पीपीवी को फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिलती है।
इन मैचों के अलावा भी कई ऐसे मुकाबले हैं जिनका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं क्राउन ज्वेल पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबलों के संभावित नतीजों पर।
20 मैन बैटल रॉयल (जीतने वाला सुपरस्टार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला लड़ेगा)
क्राउन ज्वेल में फैंस को 20 मैन बैटल रॉयल देखने को मिलेगी। इस मुकाबले में 20 सुपस्टार्स बैटल रॉयल के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। इस मुकाबले में जीतने वाले सुपरस्टार को यूएस टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला करने का मौका मिलेगा और यह मुकाबला क्राउन ज्वेल में ही होगा।
20 मैन बैटल रॉयल के लिए सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो चुका है जिसमें WWE 24/7 चैंपियन सुनील सिंह, एरिक रोवन, सिनकारा, टोनी नीस, शैल्टन बैंजामिन, बडी मर्फी, ल्यूक हार्पर, हम्बर्टो कारिलो समेत 20 सुपरस्टार शामिल हैं। बात करें अगर संभावित विजेता कि तो यहां पर हम्बर्टो कारिलो की जीतने की संभावना है।
अनुमान: जीत के साथ हम्बर्टो कारिलो यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं