WWE Money In The Bank Rumor राउंडअप: स्ट्रोमैन के बारे में बड़ी जानकारी, हैकर कुछ बड़ा कर सकता है

मनी इन द बैंक 2020
मनी इन द बैंक 2020

इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच WWE हेडक्वार्टर्स में आयोजित होने वाले हैं। वहीं ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), बेली (Bayley) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स अपना-अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से रिंग में उतरने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते हैं आगामी पीपीवी से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारियां।

Ad

ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक जीतने वाले 7 सुपरस्टार्स जो अब WWE में नहीं हैं

WWE यूनिवर्सल चैंपियन स्ट्रोमैन को ताकतवर दिखाना चाहते हैं वायट

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि वायट आगामी पीपीवी में द मॉन्स्टर अमंग मेन को ताकतवर दिखाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो मनी इन द बैंक पीपीवी में जरूर होनी चाहिए

मनी इन द बैंक में कुछ बड़ा कर सकता है हैकर

Ad

पिछले कई हफ्तों से WWE का हैकर बड़े रहस्य का कारण बना हुआ है। ट्विटर पर एक हालिया ट्वीट में इस ओर संकेत दिया गया है कि ये मिस्ट्री हैकर मनी इन द बैंक पीपीवी में कुछ बड़ा करने वाला है। हैकर ने कोडिंग की भाषा में मनी इन द बैंक की तारीख का जिक्र किया है।

हेडक्वार्टर्स में पीपीवी को रिकॉर्ड करने की अनुमति कैसे मिली

WWE HQ
WWE HQ

COVID-19 महामारी के चलते बहुत सी चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए ये एक बड़ा सवाल है कि मनी इन द बैंक को WWE हेडक्वार्टर्स में रिकॉर्ड करने की अनुमति कंपनी को कैसे मिली। The Hour ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WWE को यूनाइटेड स्टेट्स के महत्वपूर्ण बिज़नेस में से एक माना जाता है और इसी कारण उन्हें अनुमति मिली थी।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

WWE मनी इन द बैंक लैडर मैचों पर बड़ा अपडेट

मनी इन द बैंक ब्रीफकेस
मनी इन द बैंक ब्रीफकेस

इस बार MITB लैडर मैच WWE हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर शुरू होंगे और सुपरस्टार्स को छत पर जाकर ब्रीफकेस हासिल करना होगा। PWinsider की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ने कुछ समय पहले प्लान बनाया था कि दोनों लैडर मैचों को ऐसे दिखाया जाए जैसे लगे कि वो एकसाथ लड़े जा रहे हैं। आपको बता दें कि शो के मैचों की रिकॉर्डिंग पहले ही की जा चुकी है।

Ad

ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक पीपीवी इतिहास के 3 सबसे बेकार विजेता

विंस ने सुपरस्टार्स को दिखाया लैडर मैच के लिए सुरक्षा के क्या हैं इंतज़ाम

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि लैडर मैच के दौरान कोई WWE सुपरस्टार छत से छलांग लगाने वाला है। अब Wrestling Observer की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मनी इन द बैंक लैडर मैच में इस मूव से किसी को चोट ना पहुंचे उससे बचाने के लिए सुरक्षित स्थान तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक के 3 मुकाबले जिनपर सभी फैंस की नजरें टिकी होंगी

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications