इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों में काफी संख्या में टॉप सुपरस्टार्स भाग ले रहे हैं। इनके अलावा कई टाइटल्स भी इस इवेंट में डिफेंड किए जाएंगे और यही चीज इस शो को WWE का बेहद दिलचस्प इवेंट साबित कर रही है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), बेली, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और द न्यू डे चैंपियन बने रहने की कोशिश करेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो मनी इन द बैंक 2020 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: मेंस MITB लैडर मैच के संभावित विजेता
एजे स्टाइल्स को जीतना चाहिए WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच
रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर (Undertaker) के खिलाफ बोनयार्ड मैच में हार के बाद एजे स्टाइल्स (AJ Styles) रिंग में वापसी कर रहे हैं। उन्हें अपोलो क्रूज़ के चोटिल हो जाने के कारण मेंस लैडर मैच में शामिल किया गया है।
स्टाइल्स को इस मैच में जीत इसलिए मिलनी चाहिए क्योंकि उनका हील कैरेक्टर अभी तक सफल साबित होता आया है। वहीं मैच में शामिल अन्य सुपरस्टार्स से ज्यादा स्टाइल्स ही फिलहाल WWE को फायदा पहुंचा सकते हैं और साथ ही मैकइंटायर को कड़ी चुनौती भी दे सकते हैं।
मिज़ को क्लीन तरीके से पिन होना चाहिए
द न्यू डे को फेटल-4-वे मैच में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल डिफेंड करना है। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले द मिज़ के कारण ही उनकी टीम को टाइटल गंवाना पड़ा था और पिछले हफ्ते माइकल कोल ने भी इस बात का कमेंट्री के दौरान जिक्र किया था।
मिज़ अगर एक बार फिर क्लीन तरीके से पिन होते हैं तो वो जॉन मॉरिसन के साथ सिंगल्स फ्यूड पर ध्यान दे सकते हैं। मॉरिसन को भी वापसी के बाद सिंगल्स स्टोरीलाइन की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं