WWE में फैंस की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
पिछले तीन महीने से WWE के सभी शो परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित हो रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण ये फैसला लिया गया था। पिछले तीन महीने से WWE सुपरस्टार्स बिना फैंस के परफॉर्म कर रहे हैं। अब सभी के दिमाग में ये सवाल चल रहा है कि एरीना में फैंस की वापसी कब देखने को मिलेगी। PWI की रिपोर्ट के अनुसार इस साल समर से लाइव इवेंट की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि इसमें थोड़ा देरी देखने को मिल सकती है। अगस्त से लाइव इवेंट्स की शुरूआत अब हो सकती है। इस समय WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन परफॉर्मेंस सेंटर से बाहर ज्यादा से ज्यादा इवेंट्स करने का प्लान बना रहे हैं। बैकस्टेज की खबर के मुताबिक इस चीज पर लगातार वो बात कर रहे हैं। साथ ही अलग-अलग कंट्री में जाकर WWE के टूर कराने की सोच रहे हैं।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपने 12 ड्रीम प्रतिद्वंदियों के नाम का किया खुलासा
WWE बैकलैश में ड्रू मैकइंटायर(drew-mcintyre) ने अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड किया था। ये मैच काफी शानदार रहा। अंत में मैकइंटायर की इस मैच में जीत हुई। हाल ही में Sports Illustrated को WWE चैंपियन मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने 12 सुपरस्टार्स के नाम बताए जिनके खिलाफ वो अपनी WWE चैंंपियनशिप को डिफेंड करना चाहते हैं। इस ड्रीम लिस्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं।
मौजूदा WWE चैंपियन ने दिग्गज ऐज को मैच के लिए चैलेंज किया
WWE बैकलैश में बॉबी लैश्ले के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर(drew-mcintyre) ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। और इसके बाद WWE रॉ में भी टैग टीम मुकाबले में उनकी जीत हुई थी। ड्रू मैकइंटायर अभी भी WWE चैंपियन बने हुए है। WWE रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने ये चैंपियनशिप हासिल की थी। तब से लगातार उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। इस साल के शुरूआत में उन्होंने रॉयल रंबल भी जीता था।
5 WWE दिग्गज जिनकी वापसी की सख्त जरूरत है
पिछले एक दशक में WWE दिग्गज सुपरस्टार्स का लगातार मेेेन इवेंट पिक्चर का हिस्सा बनना चर्चा का विषय रहा है। हालांकि, दिग्गजों की उपस्थिति से WWE की टिकट बिक्री और व्यूअरशिप बढ़ जाती है, इसके बावजूद फैंस पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर WWE की निर्भरता देखकर खुश नहीं है। फैंस का मानना है कि इससे WWE के नए सुपरस्टार्स काे काफी नुकसान होता है।
7 फुट 2 इंच के रेसलर ने रैंडी ऑर्टन को चेतावनी देते हुए दिया कड़ा संदेश
WWE में इस समय सबसे ज्यादा फैंस की नजरें रैंडी ऑर्टन(randy-orton) के ऊपर हैं। जब भी रैंडी ऑर्टन गुस्से में आते हैं तो हमेशा कुछ ना कुछ सवाल खड़े कर के जाते हैं। जब से ऐज ने WWE में वापसी की है तब से वो लगातार उनके ऊपर हमला कर के उन्हें इंजर्ड कर रहे हैं। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में तो रैंडी ऑर्टन ने ऐज के दोस्त क्रिश्चियन को भी अपना शिकार बनाया। रॉ टॉक से बिग शो से रैंडी ऑर्टन को लेकर सवाल पूछा गया था और बिग शो ने इसका जवाब भी दिया।