ब्रॉक लैसनर दे सकते हैं WWE को बड़ा झटका, WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगे ?
इस समय विंस मैकमैहन से ज्यादा चिंता में कोई नहीं डूबा है। कोरोना वायरस के चलते इस साल रेसलमेनिया अब परफॉर्मेंस सेंटर से ही आयोजित होगी। कोई क्राउड मौजूद नहीं होगा। और इस बार दो दिन की रेसलमेनिया होगी। 4 औऱ 5 अप्रैल को इसका लाइव प्रसारण आएगा। लेकिन अब एक और सिर दर्द विंस मैकमैहन के लिए सामने आ गया है।
खाली एरीना में होने वाले WrestleMania 36 के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया
पिछले हफ्ते की तरह इस बार स्मैकडाउन का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। कोई भी क्राउड मौजूद नहीं था। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड बिना फैंस के अच्छा हुआ। हालांकि शो में एक्शन ज्यादा देखने को नहीं मिला लेकिन रेसलमेनिया को लेकर शानदार बिल्डअप यहां पर हुआ। सुपरस्टार पेज ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक मैच का ऐलान कर दिया है। ये मैच रेसलमेनिया में होगा।
बाप के खातिर बेटे ने पहले लैसनर से खाई मार...अब WrestleMania 36 में होगा डेब्यू मैच?
रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक अपने पिता के कदमों पर चल रहे हैं। डब्लू डब्लू ई(WWE) में वो कई बार आ भी चुके हैं। और कहा जा रहा है कि जल्द ही वो रिंग में डेब्यू मैच भी लड़ेंगे। डोमिनिक अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं। और कंपनी शायद उन्हें रेसलमेनिया 36 में वापस ला सकती है।
अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए WWE ने 3 बड़े मैचों और सैगमेंट का ऐलान किया
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर चल रहा है। रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड भी परफॉर्मेंस सेंटर से प्रसारित किए जा रहे हैं। रेसलमेनिया भी इस साल परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित होगा। इस दौरान खाली एरीना रहेगा। बिना क्राउड के कंपनी अपना बेस्ट इन एपिसोड्स में दे रही है।
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरी दुनिया को ढ़ेरों मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और इसका सीधा असर डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी पड़ा है। इसी के चलते अब खबरें हैं कि कई सुपरस्टार्स इस साल रेसलमेनिया को मिस कर सकते हैं, वहीं सीएम पंक ने इन रिंग रिटर्न पर क्या कहा है।
5 बड़े WWE मैच जिनके होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
यह साल न केवल डब्लू डब्लू ई(WWE) बल्कि इसके फैंस के लिए भी काफी अहम होने वाला है। वर्तमान में कंपनी रेसलमेनिया 36 की तैयारियों में व्यस्त है और इस पीपीवी में कुछ ऐसे मैच होने जा रहे हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।