WWE News Hindi- दिनभर की बड़ी खबरें, 26 जुलाई 2020

इस हफ्ते WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर के मैच में होगा बहुत बड़ा बदलाव?

Ad

WWE चैंपियन मैकइंटायर का मुकाबला इस हफ्ते WWE रॉ में डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। पिछले हफ्ते रॉ में एक अंतिम मैच के लिए जिगलर ने मैकइंटायर से बोला था। जिसे मैकइंटायर ने स्वीकार कर लिया था। डॉल्फ जिगलर ने इस बार कोई भी शर्त की जिम्मेदारी मैकइंटायर को दी हुई है। यानि मैकइंटायर इस मैच में अपने हिसाब से कोई भी शर्त रख सकते हैं।


5 मौके जब WWE में ब्रॉक लैसनर ने क्रूरता की सभी हदें पार की

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक ऐसे डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार हैं जिनसे पंगा लेने में किसी की भलाई नहीं है। लैसनर कई बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और पूर्व UFC चैंपियन भी रहे हैं। हालांकि फिलहाल COVID-19 महामारी के कारण उन्होंने खुद को WWE रिंग से दूर रखने का फैसला लिया हुआ है।


WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो इस हफ्ते सच साबित हुई

इस हफ्ते एक बार फिर WWE और रेसलिंग से जुड़ी कई अफवाहें सच साबित हुई। आपको बता दें, इस वक्त WWE के दो सबसे बड़े नामों के बीच बैकस्टेज झड़प की खबरें सामने आ रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मतभेद की खबरें अब सार्वजनिक हो चुकी है और फैंस भी इस बारे में बात करने से नहीं चूक रहे हैं।इसके अलावा एक अफवाह यह भी सामने आई है कि WWE के पूर्व सुपरस्टार्स ने किसी और रेसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए हैं।


5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी विंस मैकमैहन ने असल जिंदगी में मदद की

डब्लू डब्लू ई (WWE) के चेयरमैन विंस मैकमैहन को अधिकतर लोग क्रूर रवैये वाला व्यक्ति मानते आए हैं। ऐसे काफी लोग रहे हैं जिनके विंस के साथ असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे हैं, जिनमें कुछ WWE के ही सुपरस्टार्स भी शामिल रहे। नियमित रूप से इंटरव्यूज में विंस की रणनीतियों पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। अधिकांश लोग उन्हें और उनकी रणनीतियों को अच्छा मानने से इंकार करते हैं इसलिए ये सोच पाना थोड़ा मुश्किल है कि क्या उन्होंने कभी अपने किसी साथी की मदद की होगी।


3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam में नजर आ सकते हैं

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत हो गया है और अब WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम रहने वाला है। समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़े इवेंट है और हर साल कंपनी इस बड़े इवेंट में कुछ शानदार मैच तय करता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। इन सबके अलावा WWE के इस बड़े इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स भी नजर आते हैं। पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज और पार्ट-टाइम स्टार्स समरस्लैम का हिस्सा बने हैं। इस साल भी WWE चाहेगा कि बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स शो का हिस्सा बने।


6 मौके जब WWE को फैंस के दबाव में आकर अपने प्लान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा

WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां हमेशा कुछ-न-कुछ बदलाव देखने को मिलता रहता है। इन्हीं बदलावों के कारण WWE में नए-नए सुपरस्टार्स की एंट्री और कई बार दिग्गज सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर भी चले जाते हैं। आपको बता दें, इन बदलावों के पीछे WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा हाथ होता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications