ब्रॉक लैसनर ने गुस्से में आकर बड़े सुपरस्टार को धमकाया और कह डाली उनसे बहुत बड़ी बात
रॉयल रंबल के दौरान ये खबरेंं आ रही थी कि बैकस्टेज में ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल के बीच पीपीवी शुरू होने से पहले तकरार हो गई थी। ब्रॉक लैसनर ने इस दौरान मैट रिडल को बहुत कहा था। प्रो रेसलिंग शीट ने इस बात की जानकारी सभी को दी थी।
दिग्गज ऐज के ऊपर भयानक हमला करने के बाद रैंडी ऑर्टन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
रॉयल रंबल में ऐज ने शानदार वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद मंडे नाइट रॉ में उनका सैगमेंट हुआ। जहां उन्होंने कई मुद्दों के बारे में बताया और साथ ही साथ ये भी कहा कि अब वो फुट टाइम रेसलिंग करेंगे। रॉयल रंबल में ऐज ने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया।
रोमन रेंस ने बताया ऐज की चौंकाने वाली वापसी पर WWE लॉकर रूम का रिएक्शन क्या था?
WWE बैकस्टेज में गेस्ट के रूप में रोमन रेंस इस बार आए। यहां पर रोमन रेंस ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। ऐज की वापसी को लेकर भी उऩ्होंने बयान दिया। साथ ही साथ ये भी बताया कि ऐज की वापसी पर लॉकर रूम में सभी का रिएक्शन कैसा था।
WWE ने द ग्रेट खली द्वारा तैयार किए गए 3 भारतीय रेसलर्स को किया साइन
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने द ग्रेट खली द्वारा ट्रेन किए गए तीन रेसलर्स को साइन किया है, और उन्होंने कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा दी है। इन तीन रेसलर्स के नाम हैं गुरविंदर सिंह, सुखविंदर ग्रेवाल, और लक्ष्मीकांत राजपूत। इनमें लक्ष्मीकांत को छोड़कर दोनों रेसलर्स का कद सात फुट से बड़ा है। गुरविंदर सिंह को शैंकी सिंह के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ काम किया है
Royal Rumble में वापसी करने वाले ऐज के WWE कॉन्ट्रैक्ट पर अहम जानकारी सामने आई
दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने WWE में वापसी की हैं, ऐज ने रॉयल रंबल 2020 में धमाकेदार तरह से 21वें नंबर एंट्री की थी। हालांकि की वो जीत नहीं दर्ज कर पाए लेकिन उनके रिटर्न से फैंस काफी कुछ हुए। ड्रू मैकइंटायर ने इस साल रॉयल रंबल को जीता है और अब वो रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ेंगे। अब ऐज के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Royal Rumble का हिस्सा ना होने पर बोले पूर्व चैंपियन रुसेव
रॉयल रंबल 2020 खत्म हो चुका है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स अब इसपर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। WWE ने पहले 27 सुपरस्टार्स का ऐलान किया था लेकिन बाद में कुछ रेसलर्स को हटा दिया गया। रुसेव और बॉबी लैश्ले दोनों रंबल मैच का हिस्सा थे लेकिन शुरुतआत में घोषणा की गई कि ये दोनों सुपरस्टार्स पार्किंग एरिया में लड़े हैं जिसके कारण वो रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
Royal Rumble विजेता ड्रू मैकइंटायर की जीत पर खुश हुए SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस
रॉयल रंबल 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को 29वें नंबर एलिमिनेट कर जीत दर्ज की और रेसलमेनिया का टिकट हासिल किया। हालांकि रोमन रेंस ने ड्रू की जीत पर खुशी जताई है। पहले रोमन रेंस को रॉयल रंबल की जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अंत में फैसला बदला गया।