रोमन रेंस और ऐज के बीच होगा घमासान, 'सबसे बड़े हाथों' वाले रेसलर को WWE ने निकाला, जॉन सीना रिटर्न्स

Ankit
WWE
WWE

WWE में जल्द होगी जॉन सीना की वापसी, WrestleMania 37 में हो सकता है मैच

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) को फैंस आज भी देखना चाहते हैं। जॉन सीना (John Cena) को रेसलमेनिया 36 (WrestleMania) में आखिरी बार देखा गया था जिसके बाद से जॉन सीना (John Cena ) रिंग से दूर हैं। अब 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने जिमी फैलॉन (Jimmy Fallon) के शो में बताया कि वो जितनी जल्दी हो सकता है वो वापसी कर सकते हैं।

WWE Royal Rumble में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच में बड़ी गलती का खुलासा हुआ

WWE रॉयल रंबल 2021(Royal Rumble) अब खत्म हो गया है। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का यूनिवर्सल चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मैच को रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जीत लिया और टाइटल डिफेंड कर लिया है। हालांकि इस मैच में बड़ी गलती भी देखने को मिली जो कैमरे में कैद हुई।

WWE WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे दिग्गज ऐज, SmackDown में होगा बवाल

इस हफ्ते WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में दिग्गज ऐज (Edge) ने पहले नंबर पर एंट्री की और मैच को जीता लिया। WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने 29 सुपरस्टार्स के खिलाफ रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतने के लिए जंग लड़ी और अंत में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को एलिमिनेट कर जीत हासिल की।

Royal Rumble के बाद WWE में छाई मायूसी, ऐज की वापसी से भी नहीं हुआ फायदा

WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) खत्म हो गया है। अब रोड टू रेसलमेनिया(WrestleMania) की शुरूआत हो गई है। WWE रॉ(Raw) का पहला एपिसोड भी खत्म हो गया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.892 मिलियन रही है। पिछले हफ्ते ये 1.819 मिलियन थी। ज्यादा फायदा इस बार WWE को इस शो से नहीं हुआ है। कंपनी अब रेसलमेनिया(WrestleMania) को लेकर बिल्डअप में लगी हुई है।

WWE में वापसी पर सैथ रॉलिंस ने तोड़ी चुप्पी, बताया फैंस ने महामारी में कैसे किया सपोर्ट

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने चौंकाने वाली वापसी की। WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। काफी वक्त से सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE से दूर थे लेकिन अब रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वापसी कर उन्होंने अपने इरादें साफ कर दिए हैं। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने काम अच्छा किया लेकिन वो रंबल मैच को जीतने में नाकाम रहे।

सबसे बड़े हाथों' वाले रेसलर को WWE ने कंपनी से निकाला, रेसलिंग करियर हुआ खत्म?

कुछ महीनों से WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन( Lars Sullivan) टीवी पर नजर नहीं आए है। इसकी वजह भी अब सामने आ गई है। PWInsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्स सुलिवन को पिछले महीने चुपचाप WWE से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि अभी तक WWE ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है। अगर ये बात सच है तो बड़ा झटका फैंस के लिए ये होगा।

WWE रिंग में जिंदा जलाए गए दिग्गज की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

WWE टीएलसी(TLC) 2020 में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड(The Fiend) के बीच खतरनाक मैच हुआ था। रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने मैच के अंत में द फीन्ड को जिंदा जला दिया था। इसके बाद से अभी तक ये WWE सुपरस्टार रिंग में नजर नहीं आया है। हालांंकि ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन अभी चल रही है। एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) ने अपने एक्शन से रैंडी ऑर्टन को परेशान किया है। द फीन्ड के वापसी को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है।

लैसनर और गोल्डबर्ग को परेशान करने वाले फेमस सुपरस्टार ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया सरप्राइज

WWE सुपरस्टार रिडल(Riddle) के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लगातार चर्चाएं इस समय चल रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि वो WWE से जाने वाले हैं। लेकिन अब चिंता खत्म हो गई है। रिडल ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि इस सुपरस्टार ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था। लेकिन वो रिपोर्ट अब खारिज हो गई है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now