रोमन रेंस के 'भाई' को दी गई धमकी, ब्रॉक लैसनर के कारण चैंपियन का फूटा गुस्सा, 28 साल के रेसलर ने कहा अलविदा

WWE बुलेटिन: 3 नवंबर 2020
WWE बुलेटिन: 3 नवंबर 2020

ब्रॉक लैसनर से मात्र 4 सेकेंड में हारने वाला 6 फुट का रेसलर WWE के ऊपर भड़का

ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए स्मैकडाउन की 20वीं सालगिरह में मैच हुआ था। कोफी किंग्सटन को ब्रॉक लैसनर ने मात्र 4 सेकेंड्स में हरा दिया था। ब्रॉक लैसनर को जीते हुए एक साल से ज्यादा अब हो गया है। WWE ने ट्विटर पर ब्रॉक लैसनर की जीत की शानदार तस्वीर पोस्ट की। कोफी किंग्सटन को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

WWE की दिग्गज चैंपियन ने साथी प्रो रेसलर के लिए भावुक संदेश दिया

Impact Bound For Glory के आयोजन के बाद काइली रे ने प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। Patreon Page पर उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी जिन्होंने पीपीवी को मिस कर दिया और उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी है।

Raw रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, 35 साल के दिग्गज की फिर हुई पिटाई, मेन इवेंट में मचा बवाल

Survivor Series से पहले टीम Raw में आई दरार, ब्रॉन स्ट्रोमैन के शामिल होने से मचा बवाल

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और कीथ ली के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। Raw में इस मैच की शर्त ये थी कि अगर इस मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन जीत जाएंगे तो वो सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ का हिस्सा बन जाएंगे। कीथ ली, शेमस और एजे स्टाइल्स पहले से टीम रॉ का हिस्सा बन चुके हैं।

WWE Raw में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की हुई कोशिश, पूर्व चैंपियन ने बीच में आकर मचाया तहलका

WWE Raw का ओपनिंग सैगमेंट इस बार खास रहा। WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने Raw की शुरुआत की। रैंडी ऑर्टन ने यहां खुद की बहुत तारीफ की और कहा वो अब दिग्गज बन चुके हैं।रैंडी ऑर्टन ने बाद लॉकर रूम के किसी भी स्टार को चुनौती दी और फिर एलेक्सा ब्लिस की एंट्री हुई थी।

रोंडा राउजी को लेकर 49 साल और 160 किलो के WWE दिग्गज ने बोली ये बड़ी बात

WWE के दिग्गज मार्क हेनरी ने हाल ही में Heavy Live with Scoop B में दस्तक दी और शो में कुछ बातें बोली। इसी के साथ WWE हॉल ऑफ फेमर ने रोंडा राउजी के लिए अपनी राय रखी। रोंडा राउजी को WWE रेसलमेनिया 35 के बाद से रिंग में नहीं देखा गया हैं। हेनरी ने बताया कि वो रोंडा राउजी का इंतजार कर रहे हैं कि वो कब वापसी करती हैं और कौन उनके खिलाफ लड़ता है

पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन मोक्सली को दी धमकी

मौजूदा AEW(ऑल एलीट रेसलिंग) वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोसक्ली फिलहाल ऑल एलीट रेसलिंग में अपने टाइटल को डिफेंड करने में व्यस्त हैं। लेकिन ऐसा भी प्रतीत होने लगा है कि मोक्सली जल्द ही जापान भी जा सकते हैं, क्योंकि वो AEW वर्ल्ड चैंपियन होने के साथ-साथ IWGP US हैवीवेट चैंपियन भी हैं।

WWE Raw, Twitter Reactions: मेन इवेंट में 120 किलो के सुपरस्टार पर हुए अटैक के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications